मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022: ऑनलाइन आवेदन, MP Berojgari Bhatta पंजीयन

 मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 | ऑनलाइन आवेदन, MP Berojgari Bhatta पंजीयन, MP Berojgari Bhatta Yojana in Hindi, बेरोजगारी भत्ता चेक स्टेटस, बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें, एमपी बेरोजगारी भत्ता 

आप सभी जानते है की हमारे देश में महंगाई और बेरोजगारी की समस्या एक आम बात हो गई है। महंगाई और बेरोगारी दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। इन्ही सब समस्याओं को देखते हुए मध्यप्रेश सरकार ने मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना शुरू किया है। मुख्यमंत्री द्वारा दिए जाने वाली सहायता राशि से युवाओं को आर्थिक मदद मिलेगी। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएंगे की इस योजना का लाभ कैसे ले सकते है।


मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना की जानकारी 

योजना का नाममध्यप्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
लांचमध्यप्रदेश सरकार
राज्यमध्यप्रदेश
साल2022
उद्देश्यमध्यप्रदेश के बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता राशि प्रदान करना।
लाभार्थीमध्यप्रदेश के शिक्षित नागरिक
भत्ता राशि1500 रुपये
आधिकारिक वेबसाइटmprojgar.gov.in

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है 

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना को शुरू किया गया है। इस योजना में युवाओं को आर्थिक राशि की सहायता दी जाएगी जिससे शिक्षित युवाओं को अपना रोजगार ढूंढने में मदद मिलेगी। मुख्यमंत्री द्वारा भत्ता राशि हर महीने 1500 रुपये की राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर किये जायेंगे। ये राशि तब तक दिए जायेंगे जब तक युवाओं को नौकरी नहीं मिल जाती। युवायें इस राशि से अपना गुजरा भत्ता करेंगे और नौकरी के लिए फॉर्म भरने में लगने वाले पैसे इसी राशि का उपयोग कर पाएंगे। मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता लेने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने कुछ जरुरी मापदंड रखें है। आइये हम जानते है कैसे इस योजना का लाभ ले पाएंगे।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता में कितने पैसे मिलते है 

Berojgari Bhatta Yojana के तहत सरकार ने शिक्षित युवाओं के लिए सहायता राशि देने का निर्णय लिया है। आइये हम जानते है बेरोजगारी भत्ता में कितने पैसे मिलते है। इस योजना के अंतर्गत शिक्षित बेरोजगार युवाओं को हर माह 1500 की राशि दिया जायेगा। मध्यप्रदेश सरकार द्वारा एक और फैसले का विचार किया जा रहा है जो जल्द ही शुरू किया जायेगा वो यह है की सरकार 1500 की राशि को बढाकर 3500 रुपये तक की राशि हर महीने देने के लिए अभी विचार चल रहा है यह राशि जल्द ही युवाओं को दिए जा सकते है।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के उद्देश्य 

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का मुख्य उद्देश्य है की सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को आर्थिक सहायता राशि देना जिससे बेरोजगार युवायें फॉर्म भर के नौकरी ढूंढ सकें और अपना खर्चा उठा सकें। बेरोजगारी भत्ता योजना से युवाओं को दूसरे के प्रति निर्भर रहने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी वे स्वयं इस योजना से मिलने वाली राशि की मदद से कही भी ऑनलाइन या ऑफलाइन आवेदन करने के लिए इनके पास राशि रहेगी।

एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

  • मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना का लाभ सभी शिक्षित बेरोजगार युवाओं को प्रदान किया जायेगा।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना में मिलने वाली राशि 1500 रुपये होगी।
  • इस योजना से मिलने वाली राशि से युवायें अपने नौकरी के लिए फॉर्म भर सकेंगे।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए युवाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
  • योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने से युवाओं को समय की बचत भी होगी जिससे दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना में विकलांगों को भी शामिल किया जायेगा।
  • विकलांगों को सहायता राशि 2 साल के लिए 1500 रुपये दी जाएगी।
  • इस योजना के लिए सभी शिक्षित बेरोजगार युवायें आवेदन कर सकेंगे।
  • जिनकी शैक्षणिक योग्यता कम है सरकार उन्हें भी 1000 रुपये की राशि प्रदान करेगी।

एमपी बेरोजगारी भत्ता योजना 2022 की पात्रता 

  • आवेदन करने वाले युवायें शिक्षित बेरोजगार हो।
  • आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी हो।
  • आवेदक की उम्र 21 वर्ष से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक कम से कम 12 कक्षा पास हो।
  • आवेदन करने वाले के परिवार की आय सालाना 3 लाख रुपये के अंदर होना चाहिए।
  • आवेदक बेरोजगार हो।

मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

आइये हम जानते है बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स चाहिए 

  • मध्यप्रदेश स्थाई निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • रोजगार कार्यालय पंजीयन
  • शैक्षणिक योग्यता
  • जन्म प्रमाण पत्र
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • विकलांगता प्रमाण पत्र  (अगर आवेदक विकलांग है तो)


मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 

अगर आप भी बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो इन दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कर और फॉर्म को भरें।

  1. सबसे पहले आपको एमपी रोजगार पोर्टल के आधिकारिक वेबसाइट mprojgar.gov.in पर जाना होगा।
  2. इस पोर्टल पर जाने के बाद एक होमपेज ओपन हो जायेगा। इस होमपेज में आपको रजिस्ट्रेशन के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  3. अब एक नया पेज ओपन हो जायेगा। इस पेज में फॉर्म खुलकर आया होगा, इस फॉर्म में सभी जानकारी भर दें जैसे- नाम, पता, मोबाइल नंबर।
  4. फॉर्म भर देने के बाद सभी दस्तावेज को अटैच कर दें।
  5. अब यूजर आईडी और पासवर्ड डालकर कॅप्टचा कोड भर दें। और सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें।
  6. अब आपका फॉर्म भर गया होगा।
  7. इस तरह से आप मुख्यमंत्री बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे।
  8. बेरोजगारी भत्ता योजना हेल्पलाइन नंबर 

    बेरोजगारी भत्ता योजना से रेलेटेड अगर आपको कोई समस्या आती है तो इसके लिए सरकार द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। इन नंबर, ईमेल आईडी के जरिये आप संपर्क कर सकते है।

    • हेल्पलाइन नंबर – 18005727751/ 07556615100
    • ईमेल आईडी – helpdesk.mprojgar@mp.gov.in
    • WhatsApp number -7620603312

    FAQ- 

    Q.1 – बेरोजगारी भत्ता योजना क्या है?

    Ans – बेरोजगारी भत्ता योजना में मुख्य रूप से युवाओं को आर्थिक सहायता राशि दी जाने वाली योजना है।

    Q.2 – बेरोजगारी भत्ता में कितने पैसे मिलेंगे?

    Ans- बेरोजगारी भत्ता में दी जाने वाली राशि 1500 रुपये प्रति माह है।

    Q.3 – बेरोजगारी भत्ता किसे मिल सकता है?

    Ans – बेरोजगारी भत्ता शिक्षित बेरोजगार युवाओं को दिया जायेगा।

    Q.4 – बेरोजगारी भत्ता के लिए आवेदन कैसे कर सकते है?

    Ans – बेरोजगारी भत्ता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा।

    Q.5 – बेरोजगारी भत्ता योजना में आवेदन करने की क्या प्रक्रिया है?

    Ans – ऑनलाइन मोड

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ