अग्निपथ योजना क्या है 2022 | Agneepath Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया | अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें

 अग्निपथ योजना क्या है 2022 | Agneepath Yojana ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व चयन प्रक्रिया | अग्निपथ योजना में आवेदन कैसे करें | अग्निपथ योजना के लाभ | अग्निपथ योजना योग्यता | अग्निपथ योजना फॉर्म, आयु सीमा

हमारे भारत देश में कई ऐसे युवायें है जो सेना में भर्ती होना चाहते है जिन्हे आर्मी भर्ती भी कहते है। इन्ही सब भर्तियों को ध्यान में रखते हुए हमारे देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी ने Agneepath Yojana को लांच किया है। अग्निपथ योजना के अंतर्गत युवाओं को 4 साल के लिए सेना भी भर्ती किया जायेगा। हर साल लगभग 46000 सैनिकों की भर्ती की जाएगी। आइये जानते है कैसे आवेदन करेंगे।

अग्निपथ योजना 2022 की मुख्य जानकारी

योजना का नाम अग्निपथ योजना 
लांचभारत सरकार द्वारा
किसने लांच कियारक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा
साल2022
उद्देश्यदेश के युवाओं को सेना में भर्ती देना
लाभार्थीदेश के सभी युवा
आवेदन करने की न्यूनतम एवं अधिकतम आयु17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक
आधिकारिक वेबसाइटजल्द ही लांच की जाएगी
आवेदन के प्रकारऑनलाइन व ऑफलाइन दोनों
हेल्पलाइन नंबरअभी नहीं है

 

अग्निपथ योजना 2022 (Agneepath Yojana)

अग्निपथ योजना की शुरुआत (भारत सरकार) रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जी के द्वारा 14 जून 2022 को किया गया। इस योजना के तहत आवेदन करने वाले युवाओं को 4 साल के लिए सशस्त्र सेनाओं में कमीशन पर भर्ती किया जायेगा। अग्निपथ योजना में 4 साल की नौकरी में वेतन के बाद 10.4 लाख की संयुक्त निधि और उपार्जित ब्याज का लाभ भी दिया जायेगा। Agneepath Yojana इस तरह की पहली योजना है जो चार साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। ये योजना कॉन्ट्रैक्ट वेस पर रहेगी और 4 साल बाद इस योजना को ख़त्म कर दिया जायेगा। अग्निपथ योजना

agneepath yojana

में सैनिकों की सेवाएं ख़त्म हो जाने के बाद एक चौथाई लोगों को स्थाई काडरों में भर्ती किया जायेगा। सैनिकों की भर्ती भारतीय सेना की तीनों शाखाओं में किया जायेगा। आइये हम और भी जान लेते है अग्निपथ योजना के बारे में हमारे इस लेख से जुड़े रहें।

क्या है अग्निपथ योजना ? 

अग्निपथ योजना सैनिकों की भर्ती के लिए बनाई गई योजना है इस योजना में कम समय के लिए यानी सिर्फ 4 सालो के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी, जिसमे हर साल लगभग 40 से 45 हजार युवाओं को सेना भर्ती में शामिल किया जायेगा। इन युवाओं की उम्र सीमा साढ़े 17 साल से 21 साल के उम्र के बीच होगी।

  • अग्निवीर सेना में भर्ती के लिए मेरिट एवं मेडिकल के आधार पर भर्ती किया जायेगा।
  • 4 साल की सेना भर्ती में सभी सैनिकों को 6 महीने की बेसिक मिलिट्री ट्रेनिंग भी दिया जायेगा।
  • इन सेनाओं की मासिक वेतन 30-40 हजार तक रहेगी जिसमे अन्य लाभ भी दिए जायेंगे।
  • सेना में भर्ती के बाद पहला साल 30 हजार, दूसरा साल 33 हजार, तीसरे साल 36500 और चौथे साल में 40 हजार की मासिक वेतन दिया जायेगा।
  • सभी सेनाओ की सेवा 4 साल पूर्ण होने के बाद इनकी सेवा को समाप्त कर दिया जायेगा। एवं फिर से नई भर्तियां की जाएगी।
  • 4 साल की सेवा समाप्त होने के बाद कुछ सैनिकों को स्थाई काडर में भर्ती की जाएगी।

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य 

अग्निपथ योजना का मुख्य उद्देश्य है की प्रदेश के सभी युवाओं को 4 साल के लिए सेना में भर्ती करवाना और सेवा समाप्त हो जाने के बाद कुछ सैनिकों को काडर में स्थाई भर्ती करना। जिस भी युवा को सेना में भर्ती होना है अब उनका सपना पूरा हो जायेगा और देश को मजबूती भी मिलेगी। Agneepath Yojana में हाई स्किल ट्रेनिंग के साथ युवाओं को 4 साल के लिए भर्ती किया जायेगा। इस ट्रेनिंग का उद्देश्य है की सभी सैनिक प्रशिक्षित एवं अनुसाशन में रहें। अब युवायें आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सकेंगे।

अग्निपथ योजना में कितना वेतन मिलेगा (Agneepath Yojana Salary)

Agneepath Yojana Salary 

Year Customised Package (Monthly)In Hand (70%)Contribution to Agniveer Corpus Fund (30%)Corpus Fund by the Government of india 
1st Year300002100090009000
2nd Year330002310099009900
3rd Year36000255801095010950
4th Year40000280001200012000
कुल योगदान 4 साल के बाद5.02 लाख रुपये5.02 लाख रुपये
4 साल के बादसेवा निधि पैकेज-11.71 लाख रुपये की राशि

अग्निपथ योजना में होने वाली भर्तियों के लिस्ट (Agneepath Bharti List)

सेना पहले से दूसरे साल तीसरे साल चौथा साल 
भारतीय वायु सेना350044005300
भारतीय थल सेना400004500050,000
भारतीय जल सेना300030003000

अग्निपथ योजना के लाभ एवं विशेषताएं 

  • केंद्र सरकार द्वारा अग्निपथ योजना14 जून 2022 को लांच किया गया है।
  • अग्निपथ योजना से अग्निवीर सैनिक तैयार किये जायेंगे।
  • इस योजना से जो भी युवायें आर्मी, एयर फाॅर्स, जल सेना के लिए सपना देख रहे है उनका सपना अब जल्द ही पूरा हो जायेगा।
  • अग्निपथ योजना में तीन शाखाओं में भर्ती किया जायेगा, वायु सेना, थल सेना, जल सेना।
  • यह युवाओं के लिए एक सुनहरा मौका होगा। इस योजना में पैकेज भी अच्छा मिल पायेगा।
  • सेना में भर्ती होने के बाद युवाओं को अग्निवीर सैनिक कहा जायेगा।
  • इस योजना से रोजगार की भी समस्या थोड़ी कम होगी।
  • और जहाँ तक संभव है की महिलाओं को भी इस योजना में शामिल किया जा सकता है।

अग्निपथ योजना भर्ती चयन प्रक्रिया 

  • अग्निपथ योजना के अंतर्गत सेनाओं की भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन सेना के जवान द्वारा जारी की गई मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जायेगा।
  • 1st-लिखित परीक्षा
  • 2nd-फिजिकल टेस्ट, मेडिकल टेस्ट
  • 3rd-साक्षरता (interview)
  • 4th-दस्तावेज सत्यापन

अग्निपथ योजना की योग्यता 

  • आवेदनकर्ता भारत का स्थाई मूल निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष के अंदर होनी चाहिए।
  • आवेदक 10वीं या 12वीं कक्षा उत्तीर्ण किया हो।
  • आवेदक विकलांग न हो।
  • आवेदक को सभी चिकित्सकीय मानदंड को पूरा करना होगा।

अग्निपथ योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 

  • 10th, 12th अंकसूची
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • मेडिकल सर्टिफिकेट
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी आद

अग्निपथ योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया 

अग्निपथ योजना को अभी भारत सरकार द्वारा लांच किया गया है। जल्द ही इस योजना की आधिकारिक वेबसाइट भी लांच करने की तैयारी चल रही है। जैसे ही भारत सरकार द्वारा कोई नोटिफिकेशन जारी होता है हम आपको जल्द ही इस आर्टिकल के माध्यम से बता देंगे हमारे साथ जुड़े रहे ताकि आपको इसकी खबर जल्द ही प्राप्त हो सकें।

FAQ-

Q:-अग्निपथ योजना क्या है?

Ans:-अग्निपथ योजना में 4 सालों के लिए सैनिकों की भर्ती भर्ती की जाएगी।

Q:-अग्निपथ योजना में सैलरी कितना मिलेगा?

Ans:-पहले साल 30000 रुपये।

Q:-अग्निपथ योजना योग्यता क्या है?

Ans:-10वीं 12वीं



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ