Windows 11 Free में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें | How to download and install windows 11 free

 कंप्यूटर ऑपरेटिंग सिस्टम की दुनिया में Microsoft ने 24 जून 2021 को विंडोज का नया अपग्रेडेड वर्जन Windows 11 लॉन्च किया हैं. ऐसे में बहुत से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम यूजर्स यह जानना चाहते है कि क्या Windows 11 Free हैं? और क्या Windows 11 फ्री में कर पाएंगे इंस्टॉल. तो यहाँ पर हम आपको बताएँगे कि विंडोज का नया अपग्रेडेड वर्जन Windows 11 Free डाउनलोड और Install कैसे कर सकते हैं.

Windows 11 Free में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें


अगर आप Windows 10 यूजर है तो Windows 11 को फ्री में इनस्टॉल कर पाएंगे. क्योंकि Windows 11 पुराने वर्जन (Windows 10) के लिए फ्री में उपलब्ध हैं. यह वैसे ही है जैसे Windows 10 के लॉन्च होने पर Windows 7 और Windows 8 यूजर्स के लिए फ्री था.


ऐसे में अगर आप Windows 10 यूजर्स हैं तो इस नई Windows 11 को अपने PC या अपने लैपटॉप में बेहद आसानी से इन्स्टॉल कर सकते हैं. हालाँकि आपको यहाँ पता करना होगा कि Windows 11 आपके लैपटॉप/PC में चलेगा या नहीं.


यदि आप अपने कंप्यूटर पर ओरिजिनल विंडोज 10 चलाते हैं, तो आप विंडोज 11 फ्री डाउनलोड कर सकते हैं. इसके लिए आपके लैपटॉप/PC में कुछ Requirements होना चाहिए.


PC Requirements For Windows 11 in hindi

Windows 11 को इन्स्टॉल करने के लिए आपको क्या जरूरत पड़ेगी इसके लिए आप निचे जान सकते हैं:


अगर आप अपने लैपटॉप या PC में Windows 11 डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आपके PC में Windows 10 हो।

सबसे पहले जो आपका सीपीयू है वो 64 बिट का हो। कम से कम आपके PC या लैपटॉप में 4 जीबी की रैम हो।

उसके साथ कम से कम 64 जीबी की स्टोरेज खाली हो। इसके अलावा आपके पास एक अच्छा और फास्ट इन्टरनेट कनेक्शन हो।

अगर आपके लैपटॉप/PC में ये सभी Requirements है तो आप Windows 10 से Windows 11 में फ्री अपग्रेड कर पाएंगे। आइये अब जानते है कि Windows 11 Free में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें?


Windows 11 Free में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें

माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 11 उपलब्ध हो जाने के बाद आपको अपने कंप्यूटर पर Windows 11 Free में डाउनलोड करने के लिए बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना है:


स्टेप 1. फ्री में विंडोज 11 इनस्टॉल करने के लिए पीसी में विंडोज 10 होना चाहिए. अगर ऐसा है तो लैपटॉप की सेटिंग्स में जाए.


स्टेप 2. अब Update and Security पर नेविगेट करें.


स्टेप 3. इसके बाद Windows Update पर क्लिक करें.


स्टेप 4. यहां आपको Check for Updates को चेक करना है. यदि उपलब्ध है तो आपको वहां पर विंडो अपडेट का फीचर दिखाई देगा.


स्टेप 5. इसके बाद डाउनलोड पर क्लिक करें और इनस्टॉल करें.


बताये गए तरीको को फॉलो करके आप Windows 11 Free में डाउनलोड और इनस्टॉल कर सकते हैं. हालांकि, नए इंस्टॉलेशन के लिए विंडोज 11 आपको महंगा पड़ सकता है.


Windows 11 में क्या नया होगा?

Windows 11 में नई डिज़ाइन, एक स्टार्ट मेन्यू सेटअप, बेहतर परफॉर्मेंस, एंड्रॉइड ऐप सपोर्ट जैसी काफी सारे नए फीचर्स एक्सपलोर करने का एक्सपीरियंस मिलेगा. नए डिज़ाइन लेआउट से लेकर विंडोज़ 11 में आने वाले Android ऐप्स, Teams इंटीग्रेशन और भी बहुत कुछ नए अपडेट्स किए हैं.

Windows 11 Free में कैसे डाउनलोड और इनस्टॉल करें


हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि विंडोज 11, विंडोज 10 यूजर्स के लिए फ्री अपग्रेड के रूप में उपलब्ध होगा. विंडोज 11 को डाउनलोड और इनस्टॉल करने के लिए ओरिजिनल विंडोज 10 होना चाहिए.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ