परिचय
नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने डगमारा जलविद्युत परियोजना के कार्यान्वयन के लिए बिहार राज्य जल विद्युत निगम लिमिटेड ' के साथ समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किये हैं
यह समझौता केन्द्रीय मंत्री श्री आर . के . सिंह और बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री श्री बिजेंद्र प्रसाद यादव की उपस्थिति में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया गया |
डगमारा जलविद्युत परियोजना के बारे में
यह बिहार की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है। इसकी क्षमता- 130.1 मेगावाट है ।
इसके तहत सुपौल जिले में कोसी नदी पर बांध बनाया जाएगा
वहीं बांध की लम्बाई 753 मीटर होगी ।
इसमें कुल 36 गेट बनाये जाएंगे और इसमें दो पॉवर हाउस होंगे । जिसकी अनुमानित लागत - लगभग ₹ 2500 करोड़ है ।
इसका कार्यान्वयन नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड द्वारा स्वामित्त्व के आधार पर किया जाएगा ।
इसको निर्धारित दर पर बिहार सरकार इससे उत्पन्न होने वाली पूरी बिजली खरीदेगी |
इस प्रोजेक्ट का महत्त्व
इस प्रोजेक्ट के तहत बिहार में ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा मिलेगा और राज्य में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार सृजन का अवसर प्रदान करेगा ।
जहाँ प्रोजेक्ट लगाया जा रहा है उस क्षेत्र की सामाजिक - आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा ।
यह बांध कोसी नदी को पार करने के लिए एक वैकल्पिक मार्ग प्रदान करेगा |
इससे मछली पालन एवं इको टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा ।
बिहार की शोक ' कही जाने वाली कोसी नदी को यह प्रोजेक्ट ' River of opportunities ' में तब्दील कर देगा
कोसी नदी के बारे में
कोसी नदी हिमालय से निकलती है इसकी उत्पत्ति तिब्बत में होती है यह नदी तिब्बत , नेपाल और भारत में बहती है नेपाल से होते हुए यह बिहार के कटिहार जिले में कुर्सेला के नजदीक गंगा नदी में मिल जाती है
इसे नेपाल में सप्तकोशी भी कहा जाता है क्योंकि यह सात नदियों के मिलने से बनती है ये सात नदियाँ सन कोसी , भोटे कोसी , तामा कोसी , दूध कोसी , बरुण कोसी , अरुण कोसी और तमोर कोसी हैं इसे ' बिहार का शोक ' भी कहा जाता है क्योंकि इससे जो बाढ़ आती है वो उत्तरी बिहार में काफी तबाही मचाती है
आज का प्रश्न
डगमारा जलविद्युत परियोजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए ।
1. यह बिहार की सबसे बड़ी जलविद्युत परियोजना है ।
2. इसके तहत कोसी नदी पर शिवहर जिले में बांध बनाया जाएगा ।
3. इसमें पाँच पॉवर हाउस होंगे । उपर्युक्त में से कौन - से कथन असत्य हैं ?
A. केवल 1 और 2
B. केवल 2 और 3
C. केवल 1 और 3
D. उपरोक्त सभी
2 टिप्पणियाँ
Statement 2 and 3 are wrong 😎
जवाब देंहटाएंOptions B
जवाब देंहटाएं