बहुत से ऐसे फ्री फायर प्लेयर्स है जो फ्री फायर में Free Elite Pass लेना चाहते है. लेकिन इन्हें डायमंड्स से ख़रीदा जाता है. तो यहाँ पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि आप Free Fire में Elite Pass कैसे ले सकते हैं?
Free Fire एक पॉपुलर बैटल रॉयल गेम हैं. फ्री फायर में कई सारे मोड़ हैं और महीने – दो महीने में फ्री फायर में नया सीजन शुरू होता हैं, जिसमे प्लेयर्स के लिए कई रिवार्ड्स होते हैं. फ्री फायर में मिशन कम्पलीट करने पर पॉइंट मिलते हैं जो प्लेयर्स की रैंक को बढाने में हदाद करते हैं.
इस गेम में हर रैंक पर प्लेयर्स को नया रिवॉर्ड मिलता है. इन रिवार्ड्स में नए कैरेक्टर, नए इमोट, नई गन स्किन, नए कपड़े आदि बहुत कुछ शामिल हैं. मगर ये सभी उन प्लेयर्स के लिए है जिनके पास Free Fire का Elite Pass हैं. फ्री फायर में एलिट पास लेने के लिए डायमंड्स की जरुरत पड़ती हैं.
मतलब प्लेयर्स को फ्री फायर में Elite Pass लेने के लिए Diamonds खर्च करने होंगे. ये डायमंड्स फ्री फायर की इन-गेम करेंसी हैं जो फ्री नहीं हैं. Free Fire में Elite Pass लेने के लिए आपको 499 Diamonds इस्तेमाल करने पड़ेंगे. आप 999 Diamonds खर्च कर के पूरा बंडल भी ले सकते हैं.
Free Fire में Free Elite Pass कैसे ले
फ्री फायर में एलिट पास लेने के लिए आपको डायमंड्स इकट्ठे करने होंगे, क्योंकि Free Fire में Elite Pass लेने के लिए आपको 499 Diamonds इस्तेमाल करने पड़ेंगे. आप 999 Diamonds खर्च कर के पूरा बंडल भी ले सकते हैं. पहले हम आपको बता देते है कि आप फ्री फायर में फ्री डायमंड्स कैसे ले सकते हैं.
Garena Free Fire में डायमंड पैसों से खरीदना पड़ता हैं. आप Diamonds से हथियार, कपड़े, करेक्टर, बण्डल और स्किन खरीद सकते हैं. अगर आप बिना पैसे खर्च किये Free Fire में Free Diamonds लेना चाहते हैं तो निचे बताये गए तरीकों को फॉलो करें.
Google Opinion Rewards से ले फ्री डायमंड्स
अगर आप बिल्कुल फ्री में Free Fire Diamond लेना चाहते हैं तो आपके लिए Google का ऐप Google Opinion Rewards सबसे अच्छा हैं. इसमें आपको कुछ Survey Complete करना होता हैं और survey के बदले में आपको पैसे मिलेंगे. आप इस ऐप से प्रत्येक सर्वे से ₹7 से ₹35 तक का रिवॉर्ड कमा सकते हैं.
Google Opinion Rewards से जीते रिवार्ड्स को आप Withdraw करके बिल्कुल फ्री में अपने Free Fire Diamond ले सकते हैं. इस ऐप को डाउनलोड करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक कीजिए.
Booyah App से ले फ्री डायमंड्स:
अगर आप लाइव स्ट्रीमिंग देखकर फ्री फायर में फ्री डायमंड लेने के लिए Booyah ऐप Garena कंपनी के द्वारा लांच किया गया स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. Booyah App उन स्ट्रीमर के लिए है जो फ्री फायर गेम खेलते हैं और उनके गेमप्ले को लाइव प्रसारित करता है.
Booyah App से फ्री फायर में फ्री डायमंड लेने के लिए इसे डाउनलोड करना होगा. इसके बाद अकाउंट बनाना होगा और ड्रॉप-सक्षम स्ट्रीम देखें और चैट सेक्शन के तहत फ्री बोया टिकट इकट्ठा करना होगा. इस ऐप पर 500 Booyah टिकट खर्च करने पर, आपके खाते में 10 Diamond ऐड हो जाएंगे.
Garena Free Fire में Free Diamonds लेने के लिए नीचे दिए गये लिंक से Booyah App Download करे और Register करें. इसके बाद फ्री बोया टिकट ले और फ्री फायर में फ्री में डायमंड प्राप्त करना शुरू करें.
How To Get Elite Pass In Free Fire In Hindi
जब आपके पास 1000 डायमंड्स हो जाये तब आप फ्री फायर में Free Elite Pass ले सकते हैं. अगर आप इस पास को नहीं ले सकते तो Free Fire आपको कुछ स्पेसिफिक रैंक पर थोड़े-बहुत इनाम दे देगा. आइये जानते है कि फ्री फायर में एलिट पास कैसे लेते हैं.
स्टेप 1: अपने डिवाइस पर फ्री फायर गेम खोलें।
स्टेप 2: बाईं ओर इन-गेम स्टोर पर जाएं।
स्टेप 3: पास का पता लगाने के लिए दृश्यमान बैनर के माध्यम से स्वाइप करें।
स्टेप 4: इसके बाद Evil Enchanted बैनर पर क्लिक करें।
स्टेप 5: अब यहाँ पर PUGRADE बटन दबाना होगा।
स्टेप 6: एलीट पास या एलीट बंडल में से कोई एक चुनें. अगर आप Elite Pass लेना चाहते है तो आपको 499 Diamonds खर्च करने होंगे और Elite Bundle के लिए 999 Diamonds।
स्टेप 7. इसके बाद जिस पास को लेना चाहते है उसके Diamonds पर क्लिक करें और Purchase करें।
स्टेप 8: इसके बाद कन्फर्म करें और गेम खेलने के लिए आगे बढ़ें।
इसके बाद आपको Free Fire में Elite Pass मिल जायेगा। फ्री फायर खिलाड़ी इन तरीकों को फॉलो करके डायमंड्स ले सकते है और एलिट पास ले सकते है। आप फ्री फायर में फ्री डायमंड लेने के लिए दुसरे तरीके आजमा सकते हैं जिनके जरिए आप फ्री फायर में एलीट पास खरीद सकते हैं।
How To Get Redeem Code In Free Fire in hindi
फ्री फायर और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया के बारे में टिप्स & ट्रिक्स जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करें और हमें Facebook Page पर फॉलो जरुर करें।
1 टिप्पणियाँ
Kalyan and main bazar 101% fix game website ->
जवाब देंहटाएंkhajanamatka.in