क्या है signal app?what is signal app । Whatsapp alternative app । Signal app privacy policy

 so hey guys कैसे हो आप सब इन दिनों Internet पर signal App का चर्चा जोरों सोरों पर है। और हो भी क्यू न चाहे Elon musk का Tweet हो या whatspp नई privacy policy हो जिसमें इतना बड़ा बदलाव जो हुआ है और उसमें इन्होने कहा है कि ये आपके Data को facebook के साथ share करेंगे। ..



तो आज के इस Artical में मै आपको Signal App Kya Hai In Hindi, How To Use Signal App, Signal Private Messenger Download, Signal App Full Review In Hindi, Signal App Full Setup In Hindi, Whatsapp Alternative App के बारे में बताने वाला हु। 


क्या है Signal App ? What is signal app

 Signal app एक messaging मैसेजिंग ऐप है जिसमें आप बिना चार्ज के दोस्तों परिवारों को फोटो वीडियोस भेज सकते हैं। Signal ऐप में दोस्तों के साथ चैट और ग्रुप भी बना सकते हैं। यहां पर आप गोपनीयता के साथ दोस्तों को फाइल भी भेज सकते हैं। 



Whatsapp के विकल्प whatsapp alternative app


दोस्तों जब से व्हाट्सएप की नई प्राइवेसी पॉलिसी आने का ऐलान हुआ है तब से लोगों में एक अलग प्रकार का चिंता हो रहा है दोस्तों चिंता लेने की कोई बात नहीं है। आप व्हाट्सएप के विकल्प के तौर पर सिग्नल ऐप या टेलीग्राम यूज कर सकते हैं। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जिससे बहुत सारे लोगों ने डाउनलोड कर लिया है ।

लेकिन सिग्नल ऐप में सिक्योरिटी के हिसाब से टेलीग्राम समेत बाकी सभी ऐप को पीछे छोड़ दिया है 



Signal app को किसने और कब बनाया ।


अगर बात करे signal appसिगनल ऐप को बनाने का तो इसे signal foundation सिग्नल फाउंडेशन ने डेवलप किया है जो एक non profit company है इस ऐप को अमेरिकन क्रिप्टोग्राफर MOXIE MARLINSPIKE ने बनाया । जिसे इन्होंने 29 जुलाई 2014 को लॉन्च किया था।

  


Signal app Whatsapp से बेहतर क्यों है ?

सबसे पहली इसकी ख़ास बात ये है की, Signal app अपने यूजर्स से उनके पर्सनल डेटा को नहीं मांगता है। जिस तरह से अभी फिलहाल व्हाट्सएप कर रहा है।

Signal App को दुनिया के सबसे Secure Messaging Apps में से एक माना जाता है। यहां यूजर डेटा शेयर होने का खतरा बिलकुल भी नहीं है।

Signal App आपके Chat Backup को Cloud (Online Storage) पर नहीं भेजता है। यह सभी डेटा आपके फोन में ही Save रहता है।

इस App में Data Linked to You नाम का Feature भी है, जिसका काम है कोई भी Chat Messages का स्क्रीनशॉट न ले पाए।

इस App में से पुराने Messages खुद ही गायब हो जाते हैं।

इसमें Relay Calls का Features भी है। इस Features के जरिए आपका कॉल Signal सर्वर से जाता है, जिससे सामने वाले Contact को आपके IP Adress का पता भी नहीं चलता।

कोई और आपके अकाउंट का इस्तेमाल न कर पाए इसके लिए आप इसमें PIN भी Set कर सकते है। 

इस App में Whatsapp की तरह Group बनाकर कोई भी आपको नहीं जोड़ सकता है। इसमें पहले Invite भेजना पड़ता है और जब आप इसे Accept करेंगे तभी आप उस Group में Add हो जायेंगे।



Signal app के features 



Signal App पर Group बनाकर अधिकतम 150 लोगो को ही एक साथ जोड़ सकते है।

इस पर बिना किसी के अनुमति के Group में Join नहीं कर सकते है।

किसी भी व्यक्ति को Group में सीधे तौर पर Join नहीं कर सकते है। जिन्हें आप Join करना चाहते है, उनकी अनुमति लेनी होगी, जिसके लिए उनके पास एक Notification जायेगा, उसके बाद जब उनकी मर्जी पर है की उन्हें इस Group में Join होना है या नहीं।

Single App में Delete for everyone का feature शामिल है।

इस App में एक कमी है की इसका Data Google Drive या किसी अन्य Claud Store पर नहीं होता है। ऐसे में आपका फ़ोन ख़राब हो गया तो आप Backup नहीं ले पाएंगे।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

1 टिप्पणियाँ