जी मेल यूजर्स अब इस एप के माध्यम फेसबुक मैसेंजर और से वाट्सएप , गूगल डुओ की तरह आडियो और वीडियो काल कर पाएंगे । गूगल ने ब्लाग पोस्ट के जरिए इसकी घोषणा की है । यह अपडेट एंड्रायड और आइओएस यूजर्स दोनों के लिए है । इसके तहत यूजर अभी केवल वन - टु - वन आडियो और वीडियो काल ही कर पाएंगे । गूगल का कहना है कि अपडेट अब यूजर्स को एप के भीतर से ही आडियो और वीडियो काल की सुविधा देता है । इसके लिए यूजर को चैट टैब के तहत आडियो और वीडियो काल के आइकन दिखेंगे । इस पर क्लिक करके यूजर काल कर पाएंगे ।
ऐसे कर पाएंगे जीमेल काल
- जीमेल एप के माध्यम से काल करने के लिए आपके एंड्रायड और आइओएस डिवाइस पर अपडेटेड जीमेल का होना जरूरी है ।
- इसके बाद जीमेल एप में आपको चैट टैब पर क्लिक करना होगा । गूगल वर्कस्पेस यूजर्स के लिए यह डिफाल्ट रूप से इनेबल होगा । रेगुलर यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर चैट्स आप्शन को इनेबल करना होगा । चैट्स सेक्शन के तहत आपको लिस्टेड सभी कंवर्सेशन दिखाई देंगे ।
- यहां पर आपको ऊपर की तरफ कोने में आडियो और वीडियो काल करने के लिए फोन या वीडियो आइकन पर क्लिक करना होगा ।
- इसमें जब आप काल प्राप्त करते हैं , तो आपको नियमित फोन काल की तरह ही काल की सूचना दिखाई देगी । जीमेल आपको मिस्ड काल और अलर्ट के लिए भी नोटिफिकेशन दिखाएगा
होगी इंटरनेट की जरूरत
जीमेल एप पर आडियो और वीडियो काल की सुविधा अभी केवल मोबाइल डिवाइस पर ही उठा पाएंगे । वेब यूजर्स को अभी यह सुविधा नहीं मिली है । आपको बता दें कि जीमेल काल भी वाट्सएप और गूगल डुओ काल की तरहइंटरनेट पर आधारित होंगे ऐसे में काल करने के लिए मजबूत इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत पड़ेगी । यह सुविधा पर्सनल गूगल एकाउंट रखने वाले यूजर्स के साथ गूगल वर्कस्पेस , जी - सूइट यूजर्स के लिए भी शुरू हो रही है ।
1 टिप्पणियाँ
Good features from google
जवाब देंहटाएं