Happy Diwali 2021 Wishes: दिवाली हिन्दुओ का सबसे बड़ा त्योंहार हैं. दिवाली हर वर्ष कार्तिक मास की अमावस्या पर मनाया जाता है और इस दिन माता लक्ष्मी और श्री गणेश की पूजा की जाती हैं. कई लोग है जो इस दिन अपने दोस्तों और प्रियजनों को मेसेज करके Happy Diwali Wishes या दिवाली की शुभकामानाएं भेजते हैं.
ऐसे में अगर आप भी Diwali Message, Diwali Wishes आदि भेजकर दिवाली की शुभकामानाएं देना चाहते है तो यहाँ पर हम आपके लिए कुछ दिवाली की शुभकामना संदेश लेकर आये हैं जिनके माध्यम से आप दोस्तों और रिश्तेदारों को Happy Diwali बोल सकते हैं.
Happy Diwali 2021 Wishes in Hindi
इस दीवाली आपके और आपके परिवार के लिए प्रकाश, मिठास और सफलता लाए. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
इस दिवाली जलाया गया हर दीपक आपके जीवन में प्रकाश भरे और जीवन में सर्वोत्तम गुणों का संचार करे. दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
इस दिवाली आपके जीवन और व्यवसाय में समृद्धि आए और आपसे जुड़े सभी लोगों का कष्टों से उद्धार हो. दीपावली की बहुत-बहुत शुभकामनाएं.
कामना है कि यह दिवाली देवी लक्ष्मी आपके घर पधारें और आपको सभी कष्टों से मुक्ति दें. दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Diwali 2021 Messages in Hindi and shayari
जगमग जले ये सुंदर दीप,
चारों तरफ रौशनी ही रोशनी हो,
मेरी है यही दुआ, इस दिवाली पर
होठों पर आपके बस हंसी ही हंसी हो।
शुभ दिवाली
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं।
खुशियों का पर्व है दिवाली,
मस्ती की फुहार है दिवाली,
लक्ष्मी पूजन का दिन है दिवाली,
अपनों का प्यार है दिवाली।
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं
दिवाली त्योहार दीप का, मिलकर दीप जलायेंगे।
सजा रंगोली से आंगन को, सबका मन हर्षायेंगे।
बम-पटाखे भी फोड़ेंगे, खूब मिठाई खायेंगे।
दिवाली त्योहार मिलन का, घर-घर मिलने जायेंगे।
शुभ दिवाली
आपको और आपके परिवार को
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाओॅ के साथ
“प्रकाश व प्रसन्नता के पर्व दीपावली पर बहुत बहुत मंगलकामनाएं।
धन, वैभव, यश, ऐश्वर्य के साथ दीपावली पर माँ महालक्ष्मी
आपकी सुख सम्पन्नता स्वास्थ्य व हर्षोल्लास में वृद्धि करें,
इन्हीं शुभेच्छाओं के साथ।”
!! शुभ दीपावली !!
लक्ष्मी और गणेश का आशीर्वाद आपको सफलता, सुख, शांति और समृद्धि प्रदान करे। दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं!
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों से गगन से सालाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तहे दिल से ये पैगाम भेजा है..
! शुभ दीवाली !
लक्ष्मी जी विराजें आपके द्वार
जीवन में आयें खुशियाँ आपार
दिवाली की शुभकामनाएं हमारी करें स्वीकार|
! शुभ दीवाली !
रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लिए साथ सीता मैय्या को राम जी हैं आये
हर शहर यु लगे मनो अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाये
दिवाली की शुभकामनाएं
इस दिवाली एक दुआ माँगते हैं हम अपने भगवान से,
चाहते है आपकी खुशी पूरे ईमान से,
सब हसरतें पूरी हो आपकी,
और आप मुस्काराएँ दिल-ओ-जान से!!
1 टिप्पणियाँ
Good
जवाब देंहटाएं