निकोला टेस्ला एक बेहतरीन वैज्ञानिक थे। उन्होंने ऐसे ऐसे आविष्कार किये हैं जो कोई सोच भी नहीं सकता। दुनिया का सबसे बुद्धिमान व्यक्ति अल्बर्ट आइंस्टाइन को कहा जाता है लेकिन जब अल्बर्ट आइंस्टाइन से पूछा गया की उनकी नजर में कौन सबसे ज्यादा बुद्धिमान है तो उन्होंने निकोला टेस्ला का नाम लिया था।
टेस्ला के कुछ ऐसे भी आविष्कार हैं जो उन्होंने लोकप्रिय नहीं किये क्यूंकि वह जानते थे की इंसान इन आविष्कारों का गलत इस्तेमाल करेगा। वह हमेशा इंसानियत को ध्यान में रखकर काम करते थे, लोगों की जिंदगी आसान बनाना चाहते थे।
अब बात करते हैं की जेपी मॉर्गन से उनकी क्या दुश्मनी थी।
एक समय की बात है जब पूरी दुनिया डीसी करंट (DC current) पर चल रही थी जो काफी महंगा था और शहर के गिने चुने जगहों पर ही होता था। डीसी करंट के उत्पाद में कई व्यापारी घुस चुके थे। क्यूंकि इसमें पावर स्टेशन बनाने की जरुरत पड़ती थी, तो कई व्यापारी लोन लेकर ऐसा करते थे।
जेपी मॉर्गन एक बैंकर थे और अपना बैंक चलाते थे। उन्होंने कई व्यापारियों को जो डीसी करंट के व्यापार में थे, उन्हें लोन दिया था।
लेकिन निकोला टेस्ला ने जब ऐसी करंट (AC Current) का आविष्कार कर दिया, तो डीसी करंट के व्यापारियों की बैंड बज गयी।
ऐसी करंट का उत्पाद करना काफी सस्ता था, बहुत ही कम खर्चे में पूरे शहर को रौशन किया जा सकता था और यह लोगों के लिए सुरक्षित भी था।
जेपी मॉर्गन से लोन लेने वाले कई व्यापारियों का दिवाला निकल गया था जिस से वह किश्त नहीं चुका पा रहे थे।
लेकिन यह तो सिर्फ एक शुरुवात थी। आगे की कहानी बहुत रोमांचक है।
निकोला टेस्ला भी जेपी मॉर्गन के पास गए क्यूंकि उन्हें ऐसी करंट को लेकर कुछ प्रयोग करने थे जिस से यह और भी सुरक्षित बन सके। उन्होंने जेपी मॉर्गन के सामने व्यापार का प्रस्ताव भी रखा और उन्हें लोन मिल गया।
लेकिन टेस्ला ने उन पैसों से जो किया सबके होश उड़ गए।
टेस्ला ने अपने प्रयोग से यह पाया था की इस दुनिया में 7 शक्तिशाली बिजली के स्रोत हैं जहां से पूरी दुनिया को बिजली प्रदान किया जा सकता है। उन्होंने 'टेस्ला कोएल' का आविष्कार किया।
टेस्ला कोएल की मदद से बिजली बिना किसी तार के या ट्रांसफार्मर के पूरी दुनिया में दिया जा सकता था। जैसे आज के जमाने में हम वाई-फाई का इस्तेमाल करते हैं, ब्लूटूथ का इस्तेमाल करते हैं, उसी तरह से पूरी दुनिया में बिना किसी तार के बिजली दी जा सकती थी वह भी बिना किसी खर्चे के। इसका मतलब लोग मुफ्त में बिजली का इस्तेमाल कर सकते थे।
टेस्ला ने एक पूरे शहर को इस माध्यम से रौशन करके दिखाया जिस से सबके होश उड़ गए।
जब जेपी मॉर्गन को इस बात का पता चला तोह उन्हें बहुत गुस्सा आया, क्यूंकि अगर मुफ्त में पूरी दुनिया को बिजली मिलने लगी, तो सारे बिजली व्यापार थप हो जायेंगे। पूरा बैंकर यूनियन और व्यापारी लोग निकोला टेस्ला के पीछे पड़ गए, उन्हें तरह तरह के कोर्ट केस में फसाया जिस से टेस्ला तनाव में आ जाएँ।
टेस्ला ने भी सोचा की आज का इंसान बहुत ही ज्यादा खुदगर्ज़ हो गया है और इसलिए उनकी मेहनत का फल इंसानों को कभी नहीं मिलना चाहिए, क्यूंकि इंसान ही इस धरती को एक दिन बर्बाद कर देगा।
अगर आज टेस्ला कोएल और फ्री-एनर्जी होता तो कभी बिजली नहीं कट ती, हर गाओं हर शहर में बिजली होती और हमे बिजली का बिल भी नहीं देना पड़ता।
0 टिप्पणियाँ