Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
Instagram Reels Se Paise Kaise Kmaye | Instagram Reel Se Paise Kaise Kamate Hai | Instagram Reels Video Kaise Banaye
अगर आप Instagram का इस्तेमाल करते है तो Instagram Reels के बारे में तो जानते ही होंगे. लेकिन क्या आपको पता है कि इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाया जा सकता हैं. जी हाँ, अगर आपको नहीं जानते तो इस आर्टिकल में हम आपको बताएँगे कि Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि, Instagram दुनिया का सबसे लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफोर्म हैं. Instagram पर रोजाना हर एक सेलेब्रिटी और आम आदमी कई सारे फोटो और विडियो को शेयर करता है. लेकिन क्या आप जानते है कि Instagram पर short video बनाकर भी पैसे कमाए जा सकते हैं. जी हां, हम बात कर रहे है, Instagram Reels की.
वैसे तो Instagram से पैसे कमाने के कई तरीके हैं. हमने आपको आर्टिकल में इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के पॉपुलर 10 तरीके बताये हैं, जिन्हें आप जाकर पढ़ सकते हैं.
जैसा कि हम सभी जानते हैं, टिकटॉक के बैन होने के बाद बहुत सारे short video plateform भारतीय मार्केट में आ गए हैं. उनमें से एक मजेदार प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम ने भी पेश किया है, जिसका नाम Instagram Reel है.
लेकिन क्या आप जानते है कि Instagram Reels से भी पैसे कमायें जा सकते हैं, यदि नहीं तो हम आपको इस आर्टिकल में बताएँगे कि Instagram Reels Se Paise Kaise Kamaye.
Instagram Reels क्या हैं?
Instagram Reels टिकटॉक के जैसा ही एक short video प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर यूज़र्स 30सेकंड का video बना कर पब्लिश कर सकते हैं, और अपनी क्रिएटिविटी को दिखाकर Instagram पर फेमस हो सकते हैं.
आप Instagram Reels में अपने फोन में पहले से ही सेव वीडियो को आपस में जोड़कर Reels बना सकते हैं. वहीं अपनी पंसद का मनचाहा गाना उसमें जोड़कर अपलोड कर सकते हैं. जैसे कि आप इंस्टाग्राम स्टोरी में सोंग लगाते हैं.
Instagram Reels से पैसे कमाने का तरीका
इंस्टाग्राम रील्स से पैसे कमाने के लिए आपके पास एक इंस्टाग्राम अकाउंट होना चाहिए. यदि आपके पास इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं है तो निचे दिए गए विडियो को फॉलो करके अपना इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं.
इंस्टाग्राम अकाउंट बनाने के बाद अपना टॉपिक या नीच सेलेक्ट करें. आप नीच में कॉमेडी, एजुकेशन, फैक्ट, फूड, मोटिवेशन, ब्यूटी और फैशन आदि को सेलेक्ट कर सकते हैं.
रोजाना अपना एक अच्छा विडियो बनाये. अगर आप जल्दी से सक्सेस होना चाहते है तो Instagram Reels विडियो की क्वालिटी पर फोकस जरुर करें और एक अच्छे फ़िल्टर, म्यूजिक, एडिटिंग के साथ बनाये. इसके लिए आप Kinemaster का इस्तेमाल कर सकते हैं.
इसके बाद इंस्टाग्राम रील्स पर पब्लिश करते समय #Hashtag का इस्तेमाल जरुर करें. #Hashtag का इस्तेमाल करने से आपके विडियो की रीच ज्यादा यूजर्स तक होगी और व्यूज बढ़ेंगे.
इंस्टाग्राम रील्स विडियो को एक सही समय पर पब्लिश करें. इसके लिए पता लगाये कि सबसे ज्यादा यूजर्स किस समय एक्टिव रहते हैं. आप शुबह 7 बजे से पहले और शाम को 6 बजे के बाद पब्लिश करें.
Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए?
यदि आप भी Instagram कॉन्टेंट क्रिटर्स है और Instagram Reel से पैसे कमाना चाहते है तो हम आपको निचे Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? के बारे में जानकारी बता रहे है जिनके माध्यम से आप अच्छी कमाई कर सकते हैं.
1. Sponsorship:
यह Instagram Reels से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका हैं. अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर अच्छे एक्टिव फॉलोवर्स है तो आप Sponsor Post पोस्ट के जरिए पैसे कमा सकते हैं. इसके लिए आपको ब्रांड के प्रॉडक्ट या सर्विस को Instagram Reels से एक Sponsors के तौर पर पोस्ट करना होगा. इसके लिए आपको प्रॉडक्ट और कंपनी वाले खुद कॉन्टेक्ट करेंगे ताकि वो अपने प्रॉडक्ट का आपके अकाउंट पर प्रचार कर सके. कई कंपनियां है जो Sponsorship के बदले अच्छे पैसे देती हैं.
2. ब्रांडेड कॉन्टेंट टैग:
इंस्टाग्राम पर काफी यूज़र्स अपनी रील वीडियो के ज़रिए ब्रांड्स का प्रमोशन करते हैं. इसी को देखते हुए Instagram ने अपने reels यूजर्स के लिए एक फीचर लांच किया हैं जिसका नाम हैं ब्रांडेड कॉन्टेंट टैग.
अब इस फीचर के द्वारा यूज़र्स को इंस्टाग्राम पर आर्गेनिक तौर पर पोस्ट करने की ज़रुरत नहीं पड़ेगी बल्कि वे अपनी रील वीडियो पर ही ब्रांडेड कॉन्टेंट मेंशन कर सकेंगे.
इस नए अपडेट से कॉन्टेंट क्रिएचर्स को ब्रांड्स के साथ ज्यादा और बेहतर डील्स मिलेंगी, और उनके इंस्टाग्राम रील्स पर कॉन्टेंट से तुरंत रेवेन्यू भी जेनरेट होगा.
3. Instagram Reels Bonuses:
इंस्टाग्राम अपने रील्स क्रिएटर्स के लिए Bonuses का फीचर लांच किया हैं. इंस्टाग्राम Reels Video बनाने वालो को इसके तहत बोनस देगा. मतलब Instagram रील क्रिएटर्स जल्द ही वीडियो बनाकर बोनस प्राप्त करने में सक्षम हो सकते हैं. Instagram रील बनाने वाले क्रिएटर्स को भुगतान करने के लिए एक नए बोनस भुगतान कार्यक्रम पर काम कर रहा है.
इसके अलावा दोस्तों Instagram TV पर विडियो अपलोड करके भी पैसा कम सकते हैं. Instagram ने अपनी IGTV विडियो के लिए मोनेटाइज करने का ऑप्शन इनेबल कर दिया है. अब Instagram यूजर्स Youtube के जैसे कमाई कर सकेंगे.
4. एफिलिएट मार्केटिंग:
एफिलिएट मार्केटिंग Instagram Reels से पैसे कमाने का एक अच्छा तरीका हैं. इस तरीकें के माध्यम से आप महीने की अच्छी कमाई कर सकते हैं. इसके लिए आपको अमेज़न, फ्लिपकार्ट या क्लिकबैंक पर अपना एफिलिएट अकाउंट बनाये. इसके बाद अपने एफिलिएट लिंक से प्रोडक्ट का लिंक अपने इंस्टाग्राम रील्स विडियो में बताये. जब कोई फॉलोवर्स या यूजर आपके लिंक से प्रोडक्ट को खरीदेगा तो आपको कमीशन मिलेगा.
क्या Instagram Reels से पैसे कमा सकते हैं?
जी हाँ! अगर आप Instagram Reels बनाते है तो आप अपने रील्स विडियो से पैसे कमा सकते हैं. आप bonus program और ब्रांडेड कॉन्टेंट टैग से पैसे कमा सकते हैं.
अंतिम शब्द:
बताये गए तरीको के माध्यम से कोई भी इंस्टाग्राम यूजर Instagram Reels से पैसे कमा सकता हैं. इसके अलावा Instagram से भी कई तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, लेकिन Instagram Reels इसका खास फीचर है जिसमे केवल शोर्ट विडियो बना सकते है और बताये गए तरीको से पैसे कमा सकते हैं.
हम उम्मीद करते है कि आपको Instagram Reels से पैसे कमाने का तरीका पसंद आया होगा. अगर Instagram Reels से पैसे कैसे कमाए? के बारे में ओर तरीकें मिलेंगे तो इसके बारे में हम अपडेट जरुर करेंगे.
0 टिप्पणियाँ