जियो फोन में फ्री फायर गेम कैसे खेले? How to play free fire in jio phone

 

जिस गेम के गूगल प्ले-स्टोर पर 500 मिलियन से भी अधिक डाऊनलोड है इससे आप फ्री फायर गेम की लोकप्रियता का अंदाजा लगा सकते है !

जियो फोन में फ्री फायर गेम कैसे खेले


इस गेम की साइज भी बहुत कम है जिसके चलते कम ram वाला एंड्राइड फ़ोन यूजर भी इस गेम को आसानी से खेल सकता है दोस्तो मै आपको ये बताना चाहता हूँ की Free Fire को develop किया गया है Garena के द्वारा.

तो आप अपने जिओ फ़ोन में Free Fire Game Download करना चाहते हैं. यदि बात कुछ ऐसा है और आप ये नहीं जानते हैं की कैसे आप ये कर सकते हैं तब आज का article “Jio Phone में Free Fire Install कैसे करे” आपको जरुर से पढना होगा. क्यूंकि इसमें आपको सहज ढंग से ऐसा करने का तरीका प्रदान किया गया है.

Jio Phone Me Free Fire Game Kaise Download Kare

इस सवाल का जवाब जानने से पहले की जिओ फोन में फ्री फायर गेम डाउनलोड कैसे करे, आपको इस गेम के बारे में जानना होगा. तो में आपको ये बताना चाहता हूँ की आपको Free Fire को develop किया गया है Garena के द्वारा.

How to play free fire in jio phone


अभी के समय में यह Game Free Fire केवल उपलब्ध है उन smartphones और tablets में जो की run हो रहे हैं Android और iOS OS पर.


वहीँ शायद ये बात आपको मालूम हो की JioPhone और JioPhone 2 दोनों ही आधारित हैं KaiOS पर, जो की न तो Android apps support करता है और न ही iOS apps. यही कारण है की आप Free Fire गेम को JioPhone के किसी भी generation वाले phones में डाउनलोड नहीं कर सकते हैं.


क्या जिओ फोन में फ्री फायर गेम खेल सकते हैं?

जी नहीं आप Jio Phone में Free Fire Game download नहीं कर सकते हैं अभी के समय में. और यदि कोई ऐसा कर पाने की बात कर रहा है तब वो आपको पूरी तरह से झुठ बोल रहा है, उसकी बातों पर यकीन न करें.


जिओ फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर कैसे डाउनलोड करें

इतना ही नहीं, JioPhone में केवल 512MB RAM होती है, जो की काफ़ी नहीं होती हैं एक graphics-heavy title जैसे की Free Fire गेम को run करने के लिए. वहीँ JioPhone में touchscreen नहीं होती है, लेकिन इस Game के ज्यादातर controls in-display controls होते हैं, जिससे इस Game को Jio Phones में खेल पाना संभव नहीं है अभी के समय में.


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ