Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye 2022 Hindi

 आपने Big Cash App के बारे में तो सुना ही होगा. किन्तु Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye? के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं. जी हां अगर आप भी अपने मोबाइल पर गेम खेलकर पैसे कमाना चाहते है तो आपके लिए Big Cash App बेस्ट हैं.

यदि आप अपने मोबाइल से घर बैठे पैसे कमाना चाहते है तो हम आपके लिए Big Cash App लेकर आये हैं जहाँ पर अपनी पसंद का गेम खेलकर पैसे कमा सकते हैं. 

मोबाइल गेमिंग में Big Cash App ऐप भारत का पॉपुलर गेमिंग ऐप हैं. जहाँ पर प्लेयर्स पॉपुलर गेम Free Fire, Rummy, Cricket, Fantasy Sports, Fruit Fighter, Carrom, Pool आदि खेल सकते हैं. इनके अलावा प्लेयर्स Casual, Card, Action, Esports, Battle Royale गेम आदि खेल सकते हैं.

बहुत से प्लेयर्स ऐसे है जो नहीं जानते कि Big Cash App क्या हैं? और Big Cash से पैसे कैसे कमाए जाते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में बताऊंगा कि Big Cash App Kya Hai? और Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye?  

Big Cash App से आप तिन तरीको से पैसे कमा सकते हैं. पहला – गेम खेलकर, Refer करके और तीसरा Fantacy से. मतलब आप अपनी फंतासी टीम बनाकर पैसे कमा सकते हैं. लेकिन सबसे पहले यह जानना होगा कि Big Cash App ऐप क्या हैं? 


Big Cash ऐप क्या हैं? 

Big Cash ऐप भारत का एक पॉपुलर गेमिंग प्लेटफॉर्म हैं. जहाँ पर प्लेयर्स पॉपुलर गेम Free Fire, Rummy, Cricket, Fantasy Sports, Fruit Fighter, Carrom, Pool आदि खेल सकते हैं और जीत कर रियल कैश कमा सकते हैं. 

BigCash में प्रतिदिन प्रतियोगिताएं और लीडर बोर्ड चलते हैं जहाँ प्लेयर्स रोजाना गेम खेलकर नकद जीत सकते हैं. Big Cash पर अपने दोस्तों को इनवाईट करके उपयोगकर्ता बहुत से नकद पुरस्कार भी अर्जित कर सकते हैं.

मतलब प्लेयर्स Big Cash पर अपने दोस्तों को अपना Referral Link शेयर करके भी पैसे कमा सकते हैं. 

Big Cash को गेम खेलने वाला ऐप भी कह सकते हैं. तो आइये अब जानते है कि गेम खेलकर पैसे कमाने के लिए Big Cash App कैसे डाउनलोड करें.

BigCash App कैसे डाउनलोड करें

Big Cash ऐप हाल में एंड्राइड के लिए उपलब्ध है लेकिन iOS के लिए जल्दी ही उपलब्ध होगा. Big Cash App डाउनलोड करने के लिए निचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

स्टेप 1. विंजो ऐप को डाउनलोड करने के लिए Big Cash की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए. इसके अलावा आप निचे दिए गए बटन से भी डाउनलोड कर सकते है.

DOWNLOAD

स्टेप 2. वेबसाइट ओपन होने के बाद, आपको एक बॉक्स दिखाई देगा. इस बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर डाले और GET DOWNLOAD LINK ON SMS के बटन पर क्लिक करें.

स्टेप 3. इसके बाद आपके नंबर पर पर एक SMS आएगा जिसमे एक डाउनलोड लिंक होगा. इस लिंक को ओपन करें और Big Cash App डाउनलोड करें.

स्टेप 4. BigCash App डाउनलोड होने के बाद इसे इनस्टॉल करें. यदि यह ऐप इनस्टॉल नहीं होता है तो अपने फोन की सेटिंग्स में बदलाव करें.

स्टेप 5. BigCash App Not Installing Fix: इसके लिए Settings में जाए और Unknown Source Installation को On करें. अब आपका ऐप सक्सेस फूली इनस्टॉल हो जायेगा. 

इन सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप अपने फोन में BigCash App डाउनलोड कर सकते है और Install कर सकते हैं. आईये अब जानते है कि BigCash App से पैसे कैसे कमाए?

इसके बाद आप WinZo ऐप में रजिस्टर हो जायेंगे. इसके बाद आपको Rs. 10 का बोनस मिल जायेगा. दोस्तों इसके बाद आप अपनी पसंद का गेम खेल सकते है और पैसे कम सकते हैं. आइये जानते है कि विंजो में गेम खेलकर पैसे कैसे कमाते हैं?

Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye 

Big Cash App एक सोशल गेमिंग ऐप है. जहा पर प्लेयर्स आसानी से पैसे कमा सकते हैं. Big Cash App से आप तिन तरीको से पैसे कमा सकते हैं. 

1. गेम खेलकर

इसमें आपको कई गेम मिल जायेंगे, जहाँ पर आप अपनी पसंद का गेम सेलेक्ट करें. गेम वही सेलेक्ट करें जिसे आप खेलना जानते हो. मतलब आप जिस गेम में अच्छा स्कोर बना पाए..

आप पॉपुलर गेम Free Fire, Rummy, Cricket, Fantasy Sports, Fruit Fighter, Carrom, Pool आदि खेल सकते हैं. 

2. रेफरल लिंक से

इसके लिए आपको अपने दोस्तों को अपना रेफरल लिंक शेयर करना होगा. इसे आप फेसबुक और व्हाट्सएप पर शेयर कर सकते हैं.

जब कोई आपके Referral Link से कोई इसे डाउनलोड करेगा और फेसबुक से Signs Up करेगा तो आपको Rs 15 कैश मिलेंगे, और आपके फ्रेंड को Rs.50 का बोनस मिलेगा. आप अपने दोस्तों को अपने प्रोफाइल में जाकर ‘Refer and Earn’ ऑप्शन पर क्लिक करके Bigcash ऐप को रेफर कर सकते हैं.

3. Fantasy Team बनाकर

आज के दौर में फंतासी का काफी चलन हैं. अगर आपको क्रिकेट, फूटबाल आदि के बारे में अच्छी जानकारी है तो आप Fantasy Cricket Team बनाकर पैसे कमा सकते हैं.

मतलब आप ड्रीम11 के जैसे अपनी टीम बना सकते हैं और लाखों जीत सकते हैं. ड्रीम11 टीम कैसे बनाते है इसके लिए आप हमारा आर्टिकल ड्रीम11 में टीम कैसे बनाए? पढ़ सकते हैं.

Bigcash पर टीम बनाकर पैसे कैसे कमाए

  • ऐप में लॉग इन करने के बाद आपको Fantasy में जाना हैं जहाँ आपको आज और कल होने वाले Match आपकी Home Screen में दिख जाएँगे, इन सभी में से उस Match को Select कीजिए जिनके Players की आपको अच्छी समझ हो।
  • अब Match को Select करने के बाद Create Your Team पर Click करें और अपनी Team Create करे।
  • अब आपको Players की List दिखाई देगी उसमे से आपको अपने अच्छे 11 खिलाडी को सेलेक्ट करना है। आप दोनों में से किसी भी Team के Player ले सकते हैं। आप एक टीम के अधिकतम 7 खिलाड़ी Select कर सकते है।
  • आपको यहाँ पर Batsman, All Rounder, Boweler, Wicket Keeper और आखरी में Captain, Vice Captain सेलेक्ट करना होता हैं. आप टीम चुनते वक्त 1 से 4 विकेटकीपर, 3 से 6 बैट्समैन, 1 से 4 ऑलराउंडर, 3 से 6 बॉलर रख सकते हैं.
  • आप अपने बेस्ट Players Select करने के बाद आपको किसी भी दो खिलाड़ी को Captain और Vice Captain बनाना है। Captain और Vice Captain बहुत ही समझदारी से Select करे, जो अच्छा Perform करने वाले हैं। अब आपकी Team तैयार है इसे Save कर लीजिए।
  • अब आपको टीम बनाकर पैसे कमाने के लिए लीग Join करनी होगी। जिसमे आपको तय Joining राशी देनी होगी। आप अपनी इच्छा अनुसार कोई भी लीग Join कर सकते है आप Minimum Rs. 20 से ज्वाइन कर सकते है।

इन्हें भी पढ़े:

Dream11 Me 1st Rank Kaise Laye hindi me 2022

अंतिम शब्द

हमने आपको यहाँ पर बताया है कि Big Cash App Se Paise Kaise Kamaye? हमने आपको तिन तरीके बताये हैं। आप इस तरीके को फॉलो करके आसानी से Bigcash App से पैसे कमा सकते हैं।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ