जिंदगी की आपाधापी से उपजी अकुलाहट, प्रतिस्पर्धा का कहर, अपनों से बढ़ती दूरियां, संवेदनाओं की सिकुड़ती जमीन, काम के बढ़ते घंटे और महत्वाकांक्षाओं की ऊंची उड़ानों ने हमारी जिंदगी को तनाव से भर दिया है। हालांकि, कोमल भावनाओं की टूटती इन कड़ियों के बीच खुश रहने के लिए हमारे पास एक उम्दा उपाय जोक्स या चुटकुले हैं। ये हमारी जिंदगी में जिंदादिली और गर्माहट घोलते हैं। इससे न सिर्फ आसपास की फिजा खुशनुमा बनती है, बल्कि हम बेहतर मानसिक, शारीरिक, सामाजिक जीवन जीने में भी सक्षम होते हैं। साफ तौर पर इसका लाभ हमें करियर की ग्रोथ के रूप में भी मिलता है।
अगर आपकी सुबह की शुरुआत हंसी से हो तो सारा दिन अच्छा जाता है। आप अंदर से खुश और संतुष्ट महसूस करते हैं। यहां तक कि हंसने और खुश रहने से आप हेल्दी रहते हैं और जिससे आपकी उम्र लंबी होती है। इसलिए आपको दिन में कम से कम एक बार ज़रूर हंस लेना चाहिए। इससे चिंता और फिक्र भले ही कुछ देर के लिए सही लेकिन भूल तो जाते हैं।
1. एक बार क्लास में टीचर ने बच्चों से पूछा: बताओ बच्चों, 1869 में क्या हुआ था?
बंता: मैडम जी, 1869 में गांधी जी का जन्म हुआ था।
टीचर: शाबाश, अच्छा अब बताओ 1872 में क्या हुआ था?
बंता: मैडम जी, 1872 में गांधी जी 3 साल के हो गए थे।
2. पिंटू- तू स्कूल क्यों नहीं जाता?
बंटू- कई बार गया, वो वापिस भगा देते हैं।
पिंटू- क्यों?
बंटू- कहते हैं भाग तेरा क्या काम लड़कियों के स्कूल में।
3. एक महिला वकील के पास जाकर बोली।
"मुझे मेरे पुराने पति से फिर से शादी करनी है।"
वकील: क्यों अभी आठ दिन पहले ही तो मैंने आप दोनों का तलाक करवाया है। फिर वापस शादी क्यों?
महिला: वो तलाक के बाद बहुत खुश दिख रहे हैं, और मैं ये बर्दाश्त नहीं कर पा रही हूं।
BOY – सुखी सुखी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु…. सनम रे सनम रे….
Girl – गलत गा रहे हो ……
.
.
भीगी भीगी सड़कों पे मैं तेरा इंतजार करु… ऐसा हे ये गीत ……
.
.
BOY – ज्यादा सयानी मत बनो….
.
गर्मी आयी है….
तेरा बाप आयेगा क्या पानी डालने…बड़ी आयी भीगी भीगी सड़को वाली…
ऐक कड़वा सच :-
जब कन्या अपने, पिता के घर होती है,”रानी” बन के रहती है.
पहली बार ससुराल जाती है,”लक्ष्मी”,बनकर जाती है.
और ससुराल में काम कऱते-करते “बाई” बन जाती है,
इस तरह लडकियां “रानी-लक्ष्मी-बाई” बन जाती है…!!!
और फिर वो पति को अंग्रेज समझ कर बिना तलवार के ही इतना परेशान कर देती है कि
बेचारा वो पति, अंग्रेज न हो कर भी “अंग्रेजी” लेना शुरू कर देता है
पप्पू अपनी गर्लफ्रेंड को लेकर होटल डिनर करने गया।
.
पप्पू – बोलो बेबी… क्या मंगाऊं ?
.
गर्लफ्रेंड – मेरे लिए तो पिज़्ज़ा मंगा लो और अपने लिए एम्बुलेंस मंगा लो।
.
पप्पू – अरे एम्बुलेंस क्यों ?
.
गर्लफ़्रेंड – पीछे देखो तुम्हारी बीवी खड़ी है।
बेटा बियर पीकर घर लौटा था ।
पापा की डांट से बचने के लिए लैपटॉप
खोलकर पढ़ने लगा।
पापा :- बेटा तु फिर से पीकर आया है ???
बेटा :- नहीं पापा नही मै नही पिया हु…..
पापा :- तो फिर सूटकेस खोलकर क्या पढ़ रहा है?
एक बुढ़िया का दामाद बहुत हीं काला था ।
.
सास : दामाद जी आप तो 1 महीना यहाँ रुको दूध, दही खाओ । मौज करो आराम से रहो यहाँ ।
.
दामाद : अरे वाह सासु माँ आज बड़ा प्यार आ रहा है मुझ पे ।
.
.
सास : अरे प्यार व्यार कुछ नहीं कलमुहे वो हमारी भैंस का बच्चा मर गया , कम से कम तुम्हे देख कर दूध तो देती रहेगी ।
0 टिप्पणियाँ