व्हाटसएप ग्रुप कॉन्टैक्ट्स को एक साथ कैसे सेव करे।।

 व्हाटसएप ग्रुप में एक साथ 256 लोगों को जोड़ने की सुविधा होती है आप भी परिवार , दोस्त या फिर आफिस से जुड़े कई ग्रुप्स में शामिल होंगे । यह भी जरूरी नहीं है कि जिन ग्रुप्स से आप जुड़े हैं उनमें शामिल सभी लोगों के नंबर आपके मोबाइल में सेव हों ही । लेकिन जब ग्रुप से बाहर निकल जाते हैं , तो फिर हो सकता है कि ग्रुप से जुड़े लोगों के नंबर की जरूरत पड़ जाए । इस समस्या का समाधान आसान है । आप चाहें , तो अपने वाट्सएप ग्रुप कांटैक्ट्स को आफलाइन भी सेव कर सकते हैं , ताकि जब भी आपको जरूरत हो , बस उसे कांटैक्ट लिस्ट से ढूंढ़े और कनेक्ट करें । लेकिन क्या वाट्सएप ग्रुप कांटैक्ट्स की पूरी लिस्ट को सेव करना इतना आसान है ? वास्तव में पूरी लिस्ट को सिर्फ एक क्लिक में सेव सकते हैं । जानें क्या है इसका तरीका ... 

व्हाटसएप ग्रुप कॉन्टैक्ट्स को एक साथ कैसे सेव करे।।


क्रोम एक्सटेंशन की लें मदद : 

आपको बता दें कि फोन में ऐसा कोई सीधा तरीका मौजूद नहीं है , जिसकी मदद से वाट्सएप ग्रुप के सभी कांटैक्ट्स ( मोबाइल नंबर ) को एक ही बार में सेव कर सकें , लेकिन आप क्रोम एक्सटेंशन की मदद से ऐसा जरूर कर सकते हैं । आपको बस अपने डेस्कटाप पर ' डब्ल्यूए - डाउनलोड ग्रुप फोन नंबर ' क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा । फिर एक्सटेंशन को अपने क्रोम ब्राउजर में जोड़ लें । एक बार जब आप अपने डिवाइस पर क्रोम एक्सटेंशन डाउनलोड कर लेते हैं , तो फिर वाट्सएप वेब खोलें । वाट्सएप ग्रुप चैट पर जाएं , फिर तीन डाट वाले विकल्प पर क्लिक करें । यहां पर एडिशनल आप्शन मिलेगा । इसमें डाउनलोड इंफो का विकल्प दिखाई देगा बस उस पर टैप करना है । यह आपके सभी संपर्कों को एक्सेल शीट में एक ही स्थान पर डाउनलोड कर देगा । लिस्ट में सभी जरूरी जानकारियां जैसे कि फोन नंबर , नाम भी शामिल होगा ।

फोन में ऐसे करें सेव 

ग्रुप कांटेक्ट एंड्रायड फोन में भी सहेज सकते हैं । इसके लिए गूगल प्ले स्टोर से ' एक्सपोर्ट कांटैक्ट्स फार वाट्सएप ' एप डाउनलोड करना होगा । इसके बाद वाट्सएप खोलें और वाट्सएप ग्रुप पर जाएं । शीर्ष पर तीन - डाट वाले विकल्प पर क्लिक करें । नीचे ' इनवाइट वाया ' लिंक ' तक स्क्राल करें और उस पर टैप करें । ‘ ग्रुप इनवाइट लिंक ' दिखेगा । बस ' कापी लिंक ' पर क्लिक करें । इसके बाद डाउनलोड किए गए एप पर वापस जाएं और एक्सपोर्ट कांटैक्ट्स विकल्प को खोलें । फिर एक्सपोर्ट 100 कांटैक्ट्स पर क्लिक करें और कापी किए गए वाट्सएप ग्रुप लिंक को पेस्ट करें । फिर कांटैक्ट्स को अपने पसंदीदा  फार्मेट में डाउनलोड कर पाएंगे ।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ