दोस्तों एक बार फिर Jio सभी के बीच चर्चा का विषय बना हुआ हैं कभी अपने 5G phones को लेकर कभी अपने price को लेकर Jio सुर्खियों में बना रहता हैं. इस बार Jio अपने laptop को लेकर चर्चा का विषय बना हुआ हैं दोस्तों इस laptop का नाम JioBook कहा जा रहा हैं भारत में इसे इसी साल लांच किये जाने की बात सामने आ रही हैं इसका प्रूफ यह हैं की यह laptop (BSI) की website पर देखा गया जो एक हार्डवेयर सर्टिफिकेशन Website हैं. जिससे यह बात सच होती मिल रही हैं की इस साल ही इसकी लाँचिंग भारत में हो सकती हैं आज हम JioBook laptop की Specifications & Price और Booking Date से related क्या अपडेट सामने आई हैं इसके बारे में जानकारी हासिल करेंगे.
दोस्तों आप सभी जानते हैं की भारत में सस्ते दाम पर internet दे कर Jio भारत में लॉन्च होते ही छा गया था इसके बाद से Jio ने India में और भी सस्ते products के लिए लॉन्च किये हैं Jio मोबाइल 4G और भारत में 5G को लॉन्च करने की तैयारी में रिलायंस जियो हमेशा से इंडिया के लिए बजट friendly products लेकर आता रहता हैं.
इस बार जियो ने students की प्रोब्लम को समझते हुए India के लिए बजट friendly laptop लॉन्च करने की तैयारी कर ली हैं इसकी न्यूज़ कही बार मिडिया में लीक होती रहती हैं इस बार इसकी न्यूज़ हार्डवेयर सर्टिफिकेशन में list होने के बाद से चर्चा का विषय बन गई हैं वही से इस लैपटॉप से जुडी बहुत सारी जानकारी भी सामने आ रही हैं जिसमे इसकी price, Specifications आदि से संबंधित ये जानकारी सामने आर ही हैं.
JioBook Laptop Specifications
जियो का Indian market में बजट friendly लैपटॉप mostly स्टूडेंट्स के फायदे में रहने वाला हैं दोस्तों आपको बता दे की laptop Book and Laptop में अंतर होता हैं आपने Chromebook, Microsoft Surface Laptop का नाम तो सुना होगा इन्हें laptop नही book बोलते हैं क्योकिं ये लैपटॉप जितने पावरफुल और एडवांस तो नही होते हैं पर ये बहुत ही कम कीमत पर आपको आसानी से मिल जाते हैं.
जो लोग लैपटॉप ज्यादा heavy work नही करते हैं ये उनके लिए best लैपटॉप हो सकते हैं. इन लैपटॉप का main target स्टूडेंट होते हैं जो अपनी पढाई के लिए इसे कही पर भी carry कर सकते हैं. तो चलिये जानते हैं आपको JioBook में क्या specification देखने को मिलेंगे जानते हैं.
Operating System, Processor & Memory, Display or Audio
JioBook की market में new leak सामने आ रही है इसको 91mobiles ने अपने ख़बर में कवर किया है. मार्केट में कुछ rumors' आ रहे है उनके हिसाब से इसको Emdoor Digital Technology कंपनी बना रही है यह Shenzhen China की एक Hardware manufacturer कंपनी है. Jiobook में हमको ARM based Chipset के साथ आ सकता है इसमें आप विंडोज 10 का Operating System को run कर सकते हो.
इसके अलावा एक और लीक में बताया गया था की इसमें आपको शायद Mediatek MT8788 chipset और 2GB का RAM जिसमे आप एंड्राइड 11 OS को run कर सकते हो. बाकि Laptop book के जैसे इसमें भी बड़े bezels इसके साथ keyboard में अलग से कोई numbers Key नहीं होगी.
एक अन्य लीक में बताया गया है की इसमें आपको 1366x768 resolution का display होगा और Snapdragon 665 SoC व 2GB का RAM और 32GB eMMC 5.1 Storage और high वाले मॉडल में आपको 4GB RAM और 64GB eMMC 5.1 storage देखने को मिल सकता है और laptop के Basic feature के साथ Wi-Fi, 4G Bluetooth, HDMI ports, व JioMeet, JioStore, Microsoft Edge etc. अभी ये सब market में आए हुए leaks है अभी ये laptop Designing और Development के फेज में है आगे तो इसके मार्केट में आने पर ही पता लगेगा.
Operating System | Windows 10 or Android 11 |
RAM | 2GB & 4GB LPDDR4X RAM |
Screen Size | 1366x768 Pixel |
ChipSet | MediaTek MT8788 or Snapdragon 665 SoC |
Storage | 32GB & 64GB eMMC 5.1 |
Wi-Fi | Yes |
Bluetooth | Yes |
Connectivity | 4G LTE |
Audio | Qualcomm Audio Clip |
Apps | JioStore, JioMeet, Jiopages, Microsoft Edge, Microsoft Teams |
Jio Book Price (Laptop) कितनी होगी?
इसकी price की बात की जाये तो अभी इसकी कोई official announcement नही की गई हैं. इससे जुडी बहुत सारी न्यूज़ लीक होती रहती हैं और साथ ही जियो अपनी affordable price के लिए काफी जाना जाता है जिससे इसकी कीमत 8999 से लेकर 14999 के बीच रह सकती हैं. इसकी official announcement आपको यहाँ जानकारी दे दी जाएगी.
Booking Date?
दोस्तों आप इसकी booking ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से इनकी official website www.jio.com पर जाकर कर सकेंगे अभी इसकी booking के लिए कोई announcement नही हुई हैं जैसे ही इसकी announcement की जाती हैं आप यहाँ हमारे ब्लॉग पर अपडेट देखने को मिल जाएँगी.
उम्मीद हैं आपको JioBook Laptop Specifications & price and booking date से जुडी तमाम जानकारी मिल गई होगी आगे jio book से जुडी सारी अपडेट आपको TechYukti में देखने को मिल जाएगी और साथ ही ऐसे tech related update के लिए हमारे साथ बने रहे इस post से जुड़े आपके कोई सवाल या सुझाव हैं तो हमें comment में जरुर बताये.
0 टिप्पणियाँ