आज हम 2022 में Instagram Par Follower Kaise Badhaye के बारे में बताएँगे। इसके साथ ही हम आपको कुछ ऐसे इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके और Instagram Par Follower Badhane Wala App के बारे में भी बताएँगे जिनके जरिए आप बहुत जल्दी ही 10000 Instagram Followers कर पाओगे।
आज के दौर में Instagram काफी पोपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। इंस्टाग्राम का इस्तेमाल लगभग सभी करते हैं लेकिन इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बहुत ही कम लोग बढ़ा पाते हैं। क्योंकि इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स बढ़ाना थोड़ा मेहनत का काम है। यहां पर आम आदमी के लिए 10,000 फॉलोवर्स लाना भी काफी बड़ी बात है।
ऐसे में अगर आपको तेजी से Followers बढ़ाना है तो आपको सेलिब्रेटी या बड़ा बनना होगा. हालांकि ऐसा नहीं है कि आप इंस्टाग्राम पर अपने फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए मुस्किल हैं। क्योंकि आज कई इंस्टाग्राम फॉलोअर्स बढ़ाने के तरीके और ऐप मौजूद है जिनके जरिए फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
Instagram Par Follower Kaise Badhaye 2022
हालांकि ऐसा नहीं है कि यदि आप इंस्टाग्राम पर अपने Followers को बढ़ाना चाहते हैं तो यह आपके लिए आज के समय में नामुमकिन है। यदि आप Instagram पर फॉलोवर्स को बढ़ाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको हमारे कुछ टिप्स फॉलो करने होंगे। इससे आप छह महीने में 10,000 Instagram फॉलोवर्स को बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते है कि How to increase followers on Instagram in Hindi?
- इंस्टाग्राम पर प्रोफेशनल Profile बनाये।
- अपने अकाउंट को Professional Account में स्विच करें।
- रोजाना पोस्ट/रील्स शेयर करें।
- फोटो/वीडियो शेयर करें हैशटैक का यूज जरूर करें।
- फोटो/वीडियो की लोकेशन के लिए जियोटैग का इस्तेमाल करें।
- पोस्ट कैप्शन को हमेशा बड़ा रखें।
- एंगेजिंग इंस्टाग्राम स्टोरीज शेयर करें।
- दूसरों की पोस्ट Like और Comment करें।
- पोस्ट में ऑल्ट (alt) टेक्स्ट फीचर का इस्तेमाल करें।
- सही समय पर पोस्ट शेयर करें।
इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढाने के10 तरीकें
1. अपनी Profile को यूनीक और आकर्षक बनाए
आपका इंस्टाग्राम प्रोफाइल जितना यूनीक और आकर्षक होगा, आपको उतने ही फॉलोअर्स मिलेंगे। जी हाँ, यूनीक और आकर्षक प्रोफाइल से बहुत प्रभाव पड़ता हैं क्योंकि Instagram पर सबसे पहले यूजर्स प्रोफाइल को देखते है। आप अच्छा प्रोफाइल पिक्चर लगाये. इसके साथ ही अपने बायो में अपने अकाउंट के बारे में यूनीक जानकारी होनी चाहिए क्योंकि यह भी प्रोफाइल में यूजर को सबसे पहले दिखाई देता है। इसके लिए आपको अपनी प्रोफाइल फोटो, अपनी बायोग्राफी, और किसी वेबसाइट या चैनल का लिंक देना होता हैं।
2. रोजाना वीडियो और रील पोस्ट करे
इंस्टाग्राम पर फोलॉवर्स बढ़ाने के लिए आपको रोजाना वीडियो और रील पोस्ट करने होंगे। आज इंस्टाग्राम अपने रील्स फीचर को काफी ज्यादा प्रमोट कर रहा है इसलिए आप इंस्टाग्राम पर अच्छे-अच्छे वीडियो और रील पोस्ट करें।
3. Hashtag (#) का इस्तेमाल करें
आज के वक्त में Hashtag ‘#’ सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म पर काफी ज्यादा पॉपुलर है। बिना हैशटैग के पोस्ट को सर्च में लाना काफी ज्यादा मुस्किल हैं। इंस्टाग्राम पर जब भी कोई फोटो/वीडियो शेयर करें तो उसके मुताबिक हैशटैक का इस्तेमाल जरूर करें। खुद के हैशटैग के अलावा ट्रेंडिंग हैशटैग का भी इस्तेमाल करें।
जैसे- अगर आप फनी जोक्स की कोई फोटो या रील्स शेयर कर रहे हैं तो उसमें #FunnyJokes #jokes जरूर यूज करें। ऐसे हैशटैग के साथ आपके रील्स दिखाई देने या ट्रेंडिंग पेज पर दिखने की अधिक संभावना है। ज्यादा यूजर्स तक पहुंचने के लिए पोस्ट से संबंधित हैशटैग सबसे अच्छा तरीका हैं। याद रखे कि कम से कम 5 से 8 Hashtag का इस्तेमाल जरूर करे।
4. पोस्ट कैप्शन में एमोजी का इस्तेमाल करें
आपके पोस्ट कैप्शन में इमोजी आपके कंटेंट को मिलने वाले लाइक या व्यू को भी प्रभावित करते हैं। इसलिए, यह सलाह दी जाती है कि कुछ भी पोस्ट करने से पहले आपको अपने कैप्शन में इमोजी का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इसके अलावा अपनी पोस्ट में 50 कैरेक्टर कैप्शन जोड़े, इससे आपकी पोस्ट मैकेनिकल नहीं लगेगी। आपको रियल यूजर मानकर लोग ज्यादा फॉलो करने लगेंगे।
5. Instagram पर एक्टिव रहे
आज Instagram पर एक्टिव रहना आपके लिए बहुत जरुरी है। यदि इंस्टाग्राम पर रियल फोलॉवर्स बढ़ाना चाहते है तो। इसके लिए आपको रोजाना यूनीक और आकर्षक पोस्ट व रील्स शेयर करना होगा। यदि सामने वाले को आपकी पोस्ट पसंद आएगी तो वो आपकी पोस्ट पर लाइक भी करेगा और आपको फॉलो भी।
6. पोस्ट को सही समय पर शेयर करें
यदि आप अपने इंस्टाग्राम पर तेजी से फ्री लाइक और फोलॉवर्स बढ़ाना चाहते है तो आपको पोस्ट शेयर करने का सही समय भी पता होना जरुरी है। यदि आप 6 AM के बाद और 5 PM के बाद पोस्ट शेयर करते है तो आपके पोस्ट के ज्यादा यूजर्स तक पहुचने के चांस होंगे। आज के दौर में भारत में इंस्टाग्राम पर इन समय में ज्यादा एक्टिव यूजर्स देखे गए हैं।
7. जियोटैग का इस्तेमाल भी करें
यदि आप अपने शहर के फोलॉवर्स प्राप्त करना चाहते है तो जियोटैग लगायें। मतलब फोटो की लोकेशन के आधार पर स्थानीय इंस्टाग्राम यूजर्स से जुडऩे के लिए जियोटैग का इस्तेमाल करें।
8. Trending Topic चुने
यदि आपके Instagram Followers नहीं बढ़ रहे तो आप ट्रेंडिंग टॉपिक को सेलेक्ट कर सकते हैं और उसके बारे में Instagram पर पोस्ट पर सकते हैं। ट्रेंडिंग टॉपिक के लिए आप इंस्टाग्राम के ट्रेंडिंग सेक्शन में जाकर देख सकते हैं।
9. अपने अकाउंट को प्रोफेशनल में स्विच करें
यह भी आपके लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। अगर आपको इंस्टाग्राम के ज्यादा फीचर का इस्तेमाल करना है तो आपको अपने अकाउंट को प्रोफेशनल अकाउंट में स्विच करना होगा।
अंतिम शब्द
हमने आपको बताया है कि Instagram Par Follower Kaise Badhaye आसानी से। अगर आप बताए Instagram Follower Tips और तरीकों को फॉलो करते है तो आपके बहुत जल्द 10,000 Instagram Followers कम्पलीट हो जायेंगे। आप इसके बाद कभी नहीं सर्च करोगे कि (Instagram Follower Kaise Badhaye) इंस्टाग्राम पर फोलॉवर्स कैसे बढ़ाएं?
0 टिप्पणियाँ