Free fire में diamond 💎💎 लेने के 7 सबसे आसान तरीके।


Free fire में diamond 💎💎 लेने के 7 सबसे आसान तरीके।



Free Fire एक ऐसा बैटल रॉयल गेम है जिसे सभी खेलना पसंद करते हैं. अगर आप भी फ्री फायर खेलते है तो आप Free Fire Diamonds के बारे में जानते होंगे. Free Fire में Guns Skins, Characters, Costume और बाकी इन-गेम आइटम्स को खरीदने के लिए इन-गेम करंसी मतलब डायमंड्स की जरूरत होती है. कोई भी प्लेयर्स Diamonds के बिना इन-गेम आइटम्स को नहीं खरीद सकते.

ऐसे में समस्या यह है कि डायमंड्स फ्री नहीं हैं. फ्री फायर में डायमंड्स के लिए पैसे खर्च करने होते हैं. ऐसे में बहुत सारे गेमर्स के लिए यह समस्या होती है कि फ्री फायर में फ्री डायमंड्स कैसे ले? डायमंड्स ले लिए फ्री फायर में पैसा खर्च करना किसी भी गेमर्स के लिए आसान नहीं होता. इस वजह से प्लेयर्स हमेशा फ्री डायमंड्स पाने के लिए तरीके खोजते रहते हैं.

अगर आप फ्री फायर में फ्री में डायमंड्स लेना चाहते है तो हमने अपने इस आर्टिकल में कुछ ऐसे तरीके बताएं हैं, जिससे आप बिना पैसे खर्च किए Free Fire में Free Diamonds पा सकते हैं.

[7 तरीके] Free Fire में फ्री डायमंड्स कैसे ले

वैसे तो आपको इंटरनेट पर फ्री फायर में डायमंड्स लेने के कई तरीके मिल जायेंगे. लेकिन कुछ के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ सकते हैं. प्लेयर्स बताये गए तरीको से बिना पैसे खर्च किए Free Fire में Free Diamonds पा सकते हैं. आइये जानते है फ्री फायर में Free Diamonds लेने के 7 तरीके के बारे में.

1. Redeem Codes

प्लेयर्स Free Fire Redeem Codes का इस्तेमाल करके फ्री में एक्सक्लूसिव आइटम्स पा सकते हैं. डेवलपर्स अपने यूजर्स के लिए 12 कैरेक्टर्स के अल्फान्यूमेरिक कोड्स को जारी करते रहते हैं. इन कोड्स के जरिए कभी-कभी प्लेयर्स को फ्री फायर में फ्री डायंंड्स भी दिया जाता है. प्लेयर्स इन रिडीम कोड्स को Rewards Redemption Site पर जाकर कोड्स को रिडीम कर सकते हैं और फ्री में डायमंड्स ले सकते हैं.

2. BOOYAH App

“BOOYAH!” एक ऐसा ऐप है जिसमें बहुत सारे प्रोग्राम चलते रहते हैं, जिनमें प्लेयर्स पार्टिशिपेट कर सकते हैं. इसमें प्लेयर्स को प्राइज के तौर पर प्रीमियम इन-गेम करंसी मतलब डायमंड मिलता है. प्लेयर्स ऐसे इवेंट्स में पार्टिशिपेट करके फ्री फायर डायमंड्स और अन्य रिवॉर्ड्स पा सकते हैं. हालांकि, उन्हें अपने फ्री फायर अकाउंट को “ BOOYAH App” से लिंक करना होता हैं.

3. Giveaways and Custom Rooms

Free Fire में डायमंड्स पाने के अच्छा तरीकों में से एक Giveaways and Custom Rooms है. प्लेयर्स फ्री फायर में डायमंड्स लेने के लिए Giveaways और Custom Rooms में भाग ले सकते हैं. वे आम तौर पर कई YouTubers और Instagram पेज द्वारा आयोजित किए जाते हैं.

अदि आप इन Giveaways में जीतते है तो आपको फ्री फायर के लिए Free Dimands या Free Fire Diamonds Top UP मिलेगा. जिसे Top UP वेबसाइट पर जाकर रिडीम कर सकते हैं.

Giveaways से फ्री में डायमंड्स लेने के लिए YouTube या Instagram पर जाना होगा. इसके बाद फ्री फायर से सम्बंधित गेमिंग चैनल को फॉलो करें. इन चैनल पर जब भी कोई Giveaways की घोषणा होगी तो उसे ज्वाइन करें.

4. Free Fire Events

फ्री डायमंड्स प्राप्त करने के लिए इस सूची में अगला विकल्प घटनाओं के माध्यम से है। यह एक और आसान तरीका है जिसके इस्तेमाल से आप कुछ डायमंड्स फ्री में कमा सकते हैं. समय समय पर फ्री फायर में कई IN-GAME EVENTS होते रहते है. आप IN-GAME EVENTS को ज्वाइन कर सकते हैं.

फ्री फायर प्लेयर्स कई इन-गेम इवेंट को पूरा करके फ्री डायमंड्स कमा सकते हैं. ऐसा करने पर, अंत में, उन्हें कुछ मात्रा में डायमंड्स का श्रेय दिया जाता है. ये इन-गेम इवेंट चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं और एक उच्च कौशल सेट की मांग कर सकते हैं जो वास्तव में नए खिलाड़ियों के लिए एक समस्या हो सकती है.

5. Earning Apps

Free Fire में डायमंड्स पाने के अच्छा तरीकों में Earning Apps बहुत अच्छे हैं. अगर आप फ्री फायर में फ्री में डायमंड्स लेना चाहते है तो आपको कुछ पैसे कमाने वाले ऐप्स में पैसे कमाने होंगे और उन पैसों के माध्यम से फ्री फायर में डायमंड्स खरीद सकते हैं. यूजर्स को ये ऐप डाउनलोड करने पर 50रुपये का कैश बोनस प्राप्त होता हैं.

  • Winzo App
  • Bigcash App
  • Rozdhan App

6. GPT Apps

आज के समय में ऐसे कई GPT ऐप्स हैं, जहाँ आपको कुछ ऑफ़र, सर्वे, क्विज़ आदि टास्क पूरा करने के लिए पैसे दिए जाते हैं. इनमे से Easy Rewards और Poll Pay फ्री फायर में फ्री डायमंड्स लेने के पॉपुलर ऐप हैं.

Easy Rewards का उपयोग करके खिलाड़ी फ्री फायर में फ्री डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं. इसमें खिलाड़ियों को ऑफ़र, सर्वे पूरा करना होता है और बाद में उपहार कार्ड और अधिक जैसे पुरस्कारों को रिडीम कर सकते हैं.

Poll Pay का उपयोग लाखों उपयोगकर्ता करते हैं. इस ऐप पर कुछ सर्वेक्षण, क्विज़ आदि टास्क को पूरा करना होता है. यह भी Easy Rewards के जैसा ही हैं. हालाँकि, केवल Paypal के माध्यम से ही कमाई को निकला जा सकता है. पोल पे ऐप से की गई कमाई से आप फ्री फायर में फ्री डायमंड्स प्राप्त कर सकते हैं.

7. Free Fire Partner Program

गेम से जुड़े लोगों की मदद करने के लिए फ्री फायर ने एक पार्टनर प्रोग्राम बनाया है. इस पार्टनर प्रोग्राम को Free Fire Advance Server Program के नाम से भी जाना जाता हैं. इस कार्यक्रम के लिए आवेदन करने के लिए कुछ एलिजिबिलिटी जरूरी हैं, जिन्हें क्रिएटर्स को पूरा करना होता है. इस प्रोग्राम के तहत यूजर्स को Free Diamonds, एक्सक्लूसिव मर्चेंडाइज़, इन-गेम रिवॉर्ड, और बहुत कुछ मिलते हैं.

अंतिम शब्द:

Free Fire में फ्री में डायमंड्स पाने के लिए सभी नए प्लेयर्स के लिए ये तरीके बढ़िया हैं, जिनकी मदद से आप इस गेम की इन-गेम करंसी यानी डायमंड्स को मुफ्त में पा सकेंगे. हम आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कभी भी फ्री फायर डायमंड्स जनरेटर टूल्स और हैक के चक्कर में ना पड़े.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ