Mobikwik से loan कैसे ले। How to get instant loan from mobikwik

 MobiKwik Loan: आज के समय में हर कोई Personal Loan लेना चाहता हैं क्योंकि पैसों को सभी को जरुरत होती हैं. बहुत से लोग बैंक से पर्सनल लोन, होम लोन, एजुकेशन लोन और कार लोन लेते हैं ताकि उनकी कुछ मदद हो सके. ऐसे में बहुत से लोग है जो बिना बैंक जाए लोन लेना चाहते है क्योंकि उनके पास इतना समय नहीं होता.

MobiKwik Se Loan Kaise Le


ऐसे में अगर आप अपने मोबाइल से पर्सनल लोन लेना चाहते है और आपको अर्जेंट लोन चाहिए तो MobiKwik से लोन ले सकते हैं. माने तो यह एक मोबाइल पेमेंट ऐप है लेकिन आप इसे लोन लेने वाला ऐप भी कह सकते हैं. आप मोबाइल पेमेंट ऐप MobiKwik से आप इंस्टेंट और आसान लोन ले सकते हैं. 


अगर आप 10,000 का लोन लेना चाहते है तो आपको MobiKwik से 10 हजार रुपये तक इंटरेस्ट फ्री लोन मिलेगा. आपको MobiKwik ऐप के जरिए अर्जेंट लोन मिल जाएगा. 


इसके अलावा आप MobiKwik से 2,40,000 रुपये तक के पर्सनल लोन का भी लाभ उठा सकते हैं. लेकिन, इस पर आपको इंटरेस्ट देना होगा. आप लिए गए लोन को EMI के जरिये रीपेमेंट कर सकते हैं.


MobiKwik Loan [ लोन चाहिए अर्जेंट ]

हम सभी जानते है कि हम MobiKwik का इस्तेमाल मोबाइल और डीटीएच का रिचार्ज करने, पानी और बिजली का बिल भरने, गैस सिलिंडर बुक करने या ऑनलाइन ऑर्डर के लिए करते हैं. अब कोई भी व्यक्ति होम क्रेडिट मनी’ (Home Credit Money) के जरिये 10 हजार रुपये तक का इंटरेस्ट फ्री लोन (Interest-Free Loan) ले सकता हैं. 


MobiKwik होम क्रेडिट मनी से लिया गया Loan सीधे उनके होम क्रेडिट मनी वॉलेट में आ जाएगा. इसके अलावा मोबिक्विक से 2,40,000 रुपये तक पर्सनल लोन ले सकते है और बाद में EMI के माध्यम में जमा कर सकते हैं. 


MobiKwik से Loan कैसे मिलेगा?

अगर आप होम क्रेडिट मनी के तहत 1,500 से 10 हजार रुपये तक का लोन लेते है तो आप बिना कागजी प्रक्रिया के ले सकते हैं. 10 हजार रुपये तक के लोन पर आपका कोई ब्याज नहीं लगेगा और आप EMI के माध्यम से अपना लोन भर सकते हैं. 


हालाँकि, यदि आप 2,40,000 रुपये तक पर्सनल लोन लेते हैं तो MobiKwik से Loan लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड का होना चाहिए. इसके साथ ही आपका मोबिक्विक अकाउंट का KYC होना भी जरूरी है. इसके बिना आप मोबिक्विक लोन के लिए अप्लाई नहीं कर सकेंगे.


MobiKwik के अनुसार लोन लेने के लिए कोई कोलैटरल की जरुरत नहीं है। MobiKwik Loan के लिए कोई कागजी डाक्यूमेंट्स की जरूरत नहीं होगी।


MobiKwik से लोन लेने के लिए जरुरी बाते:


अगर आप पर्सनल लोन लेना चाहते है तो आपके पास कुछ डॉक्यूमेंट होना चाहिए. इसके बाद ही आप लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं.

MobiKwik से Personal loan लेने के लिए आपके पास पैन कार्ड और आधार कार्ड अपने मोबाइल नंबर जुडा हुआ होना चाहिए. इसके साथ बैंक अकाउंट होना चाहिए और मोबिक्विक अकाउंट का KYC भी होना जरुरी हैं.


MobiKwik ऐप में KYC कैसे करें?

MobiKwik ऐप में CYC करना बहुत आसान हैं. आप बस कुछ ही मिनट में MobiKwik में आसानी से KYC कर सकते हैं. मोबिक्विक ऐप में KYC कम्पलीट करने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 


स्टेप 1. सबसे पहले MobiKwik को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करना होगा. आप यहाँ से MobiKwik इनस्टॉल कर सकते हैं. 


स्टेप 2. इसके बाद अपने मोबाइल नंबर के जरिये रजिस्टर करें, जिससे आपका आधार कार्ड, पैन कार्ड और बैंक अकाउंट लिंक हो.


स्टेप 3. रजिस्टर होने के बाद CYC स्क्रीन ओपन होगी जिसमे आप Continue with Aadhaar card पर क्लिक करें और आगे बढे.


स्टेप 4. अगली स्क्रीन पर अपना Aadhaar card नंबर डाले और आगे बढे.


स्टेप 5. अब सिक्यूरिटी कोड एंटर करें. इसके बाद आपके नंबर OTP आएगा. OTP डाले और आगे बढे.


स्टेप 6. इसके बाद अपना Pan Card नंबर डाले और आगे बढे.


स्टेप 7. अगली स्क्रीन पर अपना फोटो अपलोड करना होगा इसके लिए Take Selfie पर क्लिक करें और फोटो अपलोड करें.


स्टेप 8. इसके बाद MobiKwik ऐप में KYC कम्पलीट हो जाएगी. इसके बाद अपना Gmail ID डाले और Continue पर क्लिक करें.


इन सभी तरीको को फॉलो करके आप MobiKwik ऐप में KYC कम्पलीट कर सकते है. आइये अब जानते है कि MobiKwik Se Loan Kaise Le?


MobiKwik Se Loan Kaise Le

MobiKwik ऐप से लोन लेना बहुत आसान हैं. आप बस कुछ ही मिनट में MobiKwik से आसान लोन ले सकते हैं. मोबिक्विक ऐप से लोन ने के लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 


स्टेप 1. लोन लेने के लिए MobiKwik ऐप को ओपन करें.


स्टेप 2. आपको यहाँ पर एक Loans का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.


स्टेप 3. इसके बाद Get Started पर क्लिक करें.


स्टेप 4. अब यहाँ पर Pan Card का फ्रंट फोटो और अपना फोटो अपलोड करें. इसके बाद अपनी सारी जानकारी डाले और Continue पर क्लिक करें.


स्टेप 5. अगली स्क्रीन पर अपना एड्रेस की जानकारी भरे और Continue पर क्लिक करे.


स्टेप 6. इसके बाद आपसे प्रोफेशनल डिटेल्स माँगा जायेगा तो आप सही से भरे और Continue पर क्लिक करें.


इसके बाद आपका लोन MobiKwik में अप्रूवल के लिए चला जायेगा. अप्रूव होने के बाद आपको आपका लोन आपके बैंक अकाउंट में मिल जायेगा.


MobiKwik Loan पर कितना इंटरेस्ट लगेगा?

MobiKwik पर लोन के लिए लगने वाला इंटरेस्ट रेट 15% का होगा। इसकी सबसे खास बात ये है कि इस लोन को आप अपने बैंक खाते में भी ट्रांसफर करा सकते हैं।


MobiKwik Loan Customer Care Numbers क्या हैं? 


अगर आप MobiKwik से Personal Loan या ऑफर के तहत लोन लेना चाहते है तो आप MobiKwik Loan Customer Care Numbers- 011-61266390 पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.


नोट: अगर आप MobiKwik से लोन लेने जा रहे है तो लोन तभी ले जब आपको काफी ज्यादा जरुरत हो. लोन अपनी इनकम के हिसाब से ले ताकि आप हर महीने लोन की EMI भर सके. इसके अलावा लोन की रकम उतनी ही ले जीतनी आपको जरुरत हैं. अगर आप जरुरत से ज्यादा लोन लेंगे और समय पर नहीं चुका पाएंगे तो आप कर्ज में फस जाओगे.

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ