Free fire me DJ Alok kaise paye

 फ्री फायर में dj Alok का बहुत बड़ा रोल होता है यदि आप फ्री फायर के चाहने वाले है तो आपको ये जरूर पता होगा की फ्री फायर में dj alok कितना महत्वपूर्ण होता है DJ ALOK का काम होता है हेल्थ बढ़ाना और ये कैरेक्टर बहुत ही कम समय में हेल्थ बढ़ा देता है और यदि कोई बंदा अपना DJ ALOK का हेल्थ ओपन करता है तो उसके आस पास लगभग 5 मीटर की दुरी तक जितने भी बंदे होते है सभी का हेल्थ बढ़ जाता है और ये DJ ALOK के दुवारा होता है साथ में DJ ALOK से जो डेमेज होता है ओ काफी जाएदा का लगता है।



जिससे फ्री फायर के यूजर आसानी से बुइया कर लेते है और फ्री फायर के बंदे लोगों का ऐसा भी कहना होता है की जिसके पास DJ ALOK का कैरेकटर है ओ PRO PLAYER है जो सुनने में काफी मजा आता है और ये तो आपको पता ही होगा की प्रो प्लेयर किसे कहते है वैसे में आपको बताता हूँ जो बंदा फ्री फायर को खेलने में बहुत जाएदा एक्सपर्ट होता है उसे हम प्रो प्लेयर कहते है और यदि आपके पास DJ ALOK का कैरेक्टर होता है तो आपकी हेल्थ भी जल्दी बढ़ती है और डेमेज भी बहुत जाएदा का लगता है इससे आप अपनी game Play को काफी हद तक सुधार भी सकते है।


Free Fire में DJ Alok कैसे खरीदें और हासिल करें?

ध्यान रहे कि आपके पास पर्याप्त मात्रा में डायमंड्स मौजूद हो। इसके बाद आप इन स्टेप्स का पालन करके Free Fire के लिए DJ Alok खरीद सकते हैं।


स्टेप 1: Free Fire को अपने फोन में खोलें।


स्टेप 2: इसके बाद कैरेक्टर्स के विकल्प पर जाएं।


स्टेप 3: इसके बाद चेंज के विकल्प को ढूंढें और उसे चुनें।


स्टेप 4: इसके बाद नीचे जाएं और DJ Alok को ढूंढें।


स्टेप 5: DJ Alok को चुनने के बाद आपको पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करना है।



स्टेप 6: इसपर क्लिक करने के बाद आपके पास 499 डायमंड्स और कन्फर्मेशन का मैसेज आएगा।


स्टेप 7: इसके बाद उसे चुनने और पर्चेस के विकल्प पर क्लिक करें।
इसके बाद DJ Alok खुल जाएगा और इसे आप कैरेक्टर लोडआउट सेक्शन से उपयोग कर सकते हैं।

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ