Happy Holi 2021 | ऐसे ऐप्स जिनसे आप आप अपनी होली कलरफुल कर सकते है।

 शारीरिक दूरी के नियम का पालन करने की वजह से भले ही आप अपनों संग खुलकर होली न खेल पाएं , लेकिन अपनी तस्वीरों - वीडियो में रंगा रंग इफेक्ट्स डालकर होली का भरपूर आनंद जरुर ले सकते हैं । आइए जानें क्या है इसका तरीका ...

आजकल लोग भले ही होली खेलें या न खेलें , लेकिन वे होली से जुड़ी अपनी तस्वीरों वीडियो आदि को इंटरनेट मीडिया पर जरूर शेयर करते हैं । वैसे भी इस बार कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए शारीरिक दूरी का पूरा ध्यान भी रखना होगा । ऐसी स्थिति में अगर आप होली नहीं खेल पा रहे हैं , तो कोई बात नहीं । अपनी तस्वीरों में होली के रंग भरकर उसे दोस्तों के साथ साझा जरूर कर सकते हैं । इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कुछ एप्लीकेशंस आपकी मदद करेंगे ।

Happy holi 2021


 पिक्सआर्ट फोटो एडिटरः 

होली के मौके पर तस्वीरों - वीडियो को कलरफुल बनाने के लिए यह कमाल का एप्लीकेशन | इस फोटो एडिटर एप्लीकेशन को दुनियाभर में एक अरब से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है । इसकी मदद से तस्वीरों में न सिर्फ होली के इफेक्ट्स डाल सकते हैं , बल्कि अन्य खूबसूरत इफेक्ट्स के साथ फोटो कोलाज भी तैयार कर सकते हैं । यहां ढेरों स्टिकर्स भी मिलेंगे । अगर इसके एडिटिंग टूल्स की बात करें , तो इसमें बहुत से ऐसे टूल्स मिल जाएंगे , जिनकी मदद से फोटो को क्रॉप , स्ट्रेच , क्लोन के अलावा , टेक्स्ट भी जोड़ सकते हैं । इसकी लाइब्रेरी में आर्टिस्टिक फिल्टर्स , फ्रेम्स , बैकग्राउंड , बॉर्डर्स आदि मिलेंगे , जिससे तस्वीरों को अच्छे से सजा पाएंगे । अच्छी बात यह है कि इसकी मदद से वीडियोज को भी एडिट कर सकते हैं । यह फ्री और पेड दोनों ही वर्जन में उपलब्ध है । इसे एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए डाउनलोड कर सकते हैं । 

Picsart


फोटो लैब पिक्चर एडिटर ऐंड आर्ट फेस एडिटिंग फिल्टरः 


पिछले दिनों यह फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन काफी वायरल हुआ था । यह फोटो एडिटिंग एप्लीकेशन है , जिसकी मदद से तस्वीरों के साथ अलग - अलग इफेक्ट्स डाल सकते हैं । यह अलग - अलग तरह के इफेक्ट्स से लैस है । इसमें यूजर को स्मार्ट फिल्टर्स भी मिलते हैं , जैसे कि डेप्थ इफेक्ट , ब्लैक एंड व्हाइट , नियॉन ग्लो , ऑयल पेंटिंग आदि । साथ ही , फेस फोटो मोंटाज , फोटो फ्रेम्स और एनिमेटेड इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । अगर आप चाहें , तो फोटो को आर्टवर्क में भी बदल सकते हैं । यहां 50 से ज्यादा प्री - सेट स्टाइल मौजूद हैं , जिनमें से अपनी सुविधा के हिसाब से चुन सकते हैं । रियलिस्टिक फोटो इफेक्ट्स में बीचेज , एयरब्रश जैसे इफेक्ट आपको बेहद पसंद आएंगे । इसे एंड्रॉयड के साथ आइओएस डिवाइस के लिए भी डाउनलोड कर सकते हैं ।



 स्नैपसीड : 

फोटो एडिटिंग के लिहाज से यह भी उपयोगी टूल है । इसे गूगल ने डेवलप किया है ।इसमें फोटो एडिटिंग से जुड़े कई सारे उपयोगी फीचर्स मौजूद हैं , जिसकी मदद से अपनी तस्वीरों में रंग भर सकते हैं । यहां तस्वीरों के साथ 29 से अधिक तरह के टूल्स और फिल्टर्स का उपयोग कर सकते हैं । फोटो को आरएडब्ल्यू फॉर्मेट में बदलने के साथ - साथ यह एक्सपोजर और कलर को ऑटोमैटिकली एडजस्ट करने की सुविधा भी देता है । अगर आप चाहें , तो इसे मैनुअली भी एडजस्ट कर सकते हैं । इसमें क्रॉप , रोटेट , व्हाइट बैलेंस , ब्रश , हीलिंग , विगनेट , टेक्स्ट , लेंस ब्लर , टोनल कंट्रास्ट , एचडीआर स्कैप , फेस पोज , फेस इनहांस , ब्लैक एंड व्हाइट , रीट्रोलक्स , फ्रेम्स आदि जैसे टूल्स भी मिलेंगे । इसे गूगल प्ले स्टोर और एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं । 



जिफ मी ! कैमरा - जिफ मेकरः

 त्योहारों पर लोग जिफ फाइलों का भी खूब इस्तेमाल करते हैं । अगर होली पर खूबसूरत जिफ तैयार करना चाहते हैं , तो जिफ मी ! कैमरा - जिफ मेकर एप उपयोगी है । आप यहां कुछ सेकंड के वीडियो रिकॉर्ड कर उसे जिफ में बदल सकते हैं साथ ही , इनमें कई तरह के कलर फिल्टर का इस्तेमाल भी किया जा सकता है । अगर आप इसका प्रो वर्जन इंस्टॉल करते हैं , तो आप वाटरमार्क हटा सकते हैं प्रो वर्जन में आपको स्लो मोशन वीडियो रिकॉर्डिंग , स्टॉप मोशन रिकॉर्डिंग , टाइम लैप्स रिकॉर्डिंग जैसे कई फीचर्स भी मिलेंगे । यह एप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है । 



जिफ मेकर बाय जिफी :

 जिफ तैयार करने के लिए यदि कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं , तो फिर जिफी के जिफमेयर टूल का इस्तेमाल कर सकते हैं । यह जिफ सर्च करने के लिए एक इंजन की तरह है । इसकी लाइब्रेरी में ढेरों जिफ मिल जाएंगे । चाहें तो जिफ मेकर की मदद से खुद भी अलग - अलग तरह की जिफ क्रिएट कर सकते हैं । इतना ही नहीं , अलग - अलग प्लेटफॉर्म से वीडियोज को डाउनलोड करने के बाद उसके को सेलेक्ट कर उसे जिफ का रूप दे सकते हैं । इस प्रक्रिया में लंबा समय भी नहीं लगता है । अच्छी बात यह है कि तस्वीरों की मदद से भी जिफ क्रिएट कर सकते हैं । 


-B612

 बी 612 में मिलेंगे होली इफेक्ट्स इस बार वर्चुअल होली को एंज्वॉय करने में बी 612 एप भी आपकी मदद कर सकता है । इसमें होली को और ज्यादा कलरफुल बनाने के लिए 10 से अधिक तरह के होली फिल्टर और इफेक्टस मिलेंगे।इनकी मदद से तस्वीरों और वीडियो कोशूट करने के बाद उनमें होली इफेक्ट्स डाल सकते हैं । आपको बता दें कियहां पर एक मिनट से कम समय में वीडियोज और सेल्फी में होली फिल्टर का उपयोग कर उसे दोस्तों या फैमिली के साथ साझा कर सकते हैं । यहां पर यूजर्स 100 के करीब अन्य फिल्टरका इस्तेमाल भी तस्वीरों के साथ कर सकते हैं । अगर आप चाहें , तोहर फ्रेंड के लिए अलग - अलग फिल्टरको आजमा सकते हैं । अच्छी बात यह है कि यहां पर अपनी सुविधा के हिसाब से कलर और फिल्टर को जोड़ सकते हैं । यह एंड्रॉयड और आइओएस डिवाइस के लिए उपलब्ध है । 



वीडियोपैड फ्री वीडियो एडिटर

 अगर होली से जुड़े पुराने वीडियोज क्लिप्स को जिफ में बदलना चाहते हैं , तो वीडियोपैड फ्री वीडियो एडिटरटूल आपकी मदद कर सकता है । इंटरनेट से इसे फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं । टूल को डाउनलोड करने के बाद प्रोग्राम को स्टार्ट करने पर ओपन प्रोजेक्ट का बटन दिखाई देगा । फिर जिसवीडियो को होली एनिमेटेड जिफ में कनवर्ट करना चाहते हैं , उसे सेलेक्ट कर ओपन कर लें । फिर स्क्रीन के नीचे में टाइमलाइन विंडोज में क्लिप्स को ड्रैग करना होगा । फिर जिस हिस्से को जिफ में बदलना चाहते हैं , उसे सेलेक्ट कर लें । इसके बाद सिक्वेंस प्रीव्यू में देख सकते हैं कि यह कैसा लग रहा है । अगर आप चाहें , तो इसमें स्पेशल इफेक्ट्स का इस्तेमाल भी कर सकते हैं । इसके लिए वीडियो इफेक्ट का एक सेक्शन दिया गया है ।


Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ