दोस्तो अट्ठारह 18 वर्ष की age complete होने के बाद आप election में मतदान कर सकते हैं लेकिन मतदान करने के लिए आपके पास एक valid voter id card वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए voter id card यानी कि आपका voter लिस्ट में नाम सबसे पहले सम्मिलित होना चाहिए।
voter id card election में वोट डालने के अलावा बहुत सारे government कामों में इसकी जरूरत पड़ती है।
आप इसे एक government identification के प्रूफ के तौर पर भी रख सकते है । voter id card का और भी जगह use होता है जैसे पासपोर्ट बनवाते समय।
चुनाव अयोग (Election Commission) ने 25 जनवरी से इलेक्ट्रॉनिक इलेक्टोरल फोटो आईडी कार्ड (Electronic Electoral Photo Identity Card) प्रोग्राम की शुरुआत कर दी है। अब आप आधार कार्ड की तरह अपने वोटर कार्ड की सॉफ्ट कॉपी भी डाउनलोड कर पाएंगे।
तो आइए जानते है क्या होता है e voter id card
क्या होता है e-voter I'd card
Voter ID Card को एक फोटो आइडेंटिटी कार्ड यानी (EPIC) या एक वोटर कार्ड के तौर पर
देख सकते हैं। इस कार्ड के जरिये भारत में आप मतदान कर सकते हैं, और यह आपकी नागरिकता की
पहचान पत्र के तौर पर भी देखा जाता है
भारत के वयस्क अधिवासियों के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी एक पहचान दस्तावेज है,
जो 18 वर्ष की आयु पूरा किये ब्यक्तियोको दिया जाता है , मुख्य रूप से भारतीय मतदाता पहचान
देश के नगरपालिका, राज्य और राष्ट्रीय चुनाव में अपना मत डालते समय भारतीय नागरिकों के लिए
एक पहचान प्रमाण के रूप में कार्य करता है । यह अन्य उद्देश्यों जैसे मोबाइल फोन सिम कार्ड खरीदने
या पासपोर्ट के लिए आवेदन करने के लिए सामान्य पहचान, पता और आयु प्रमाण के रूप में भी कार्य करता है ।
e-votar id card के लाभ?/ How e-EPIC Benefits Citizen ?
1.एक डिजिटल प्रारूप में चुनावी फोटो पहचान पत्र प्राप्त करने का वैकल्पिक और तेज़ तरीका
2.मतदाता पहचान के लिए दस्तावेज़ के प्रमाण के रूप में समान रूप से मान्य है
3.मतदाता की सुविधानुसार मुद्रित किया जा सकता है और इसे मतदान के दौरान प्रमाण के रूप में लाया जा सकता है स्वयं सेवा मॉडल
e-votar id card के लिए कौन पात्र हैं?/Who are eligible for e-EPIC ?
25 से 31 जनवरी 2021: केवल नए मतदाता
विशेष सारांश संशोधन के दौरान पंजीकृत
2021 और Eroll में अद्वितीय मोबाइल नंबर।
1 फरवरी 2021 को बाद में: सभी आम चुनाव
How to Download e-EPIC ?
e-votar id card ऑनलाइन डाउनलोड करने के लिए आपको इसकी अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
वेबसाइट पर जाने के लिए दिए गये लिंक बटन पर क्लिक करे – https://eci.gov.in/e-epic/
E-EPIC डाउनलोड का दिखेगा ऑप्शन
अगर आपका अकाउंट नहीं है तो मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी के जरिए अपना अकाउंट बनाएं। है तो अगले स्टेप पर जाएं।
एक बार अकाउंट बन जाए तो फिर लॉगिन पेज पर डीटेल्स एंटर करके लॉगिन करें।
आपको E-EPIC डाउनलोड का ऑप्शन दिखेगा। इसपर क्लिक करें तो PDF फाइल डाउनलोड हो जाएगी।
डाउनलोड की सुविधा 25 जनवरी की सुबह 11.15 बजे के बाद उपलब्ध होगी।
0 टिप्पणियाँ