दोस्तो अट्ठारह 18 वर्ष की age complete होने के बाद आप election में मतदान कर सकते हैं लेकिन मतदान करने के लिए आपके पास एक valid voter id card वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए voter id card यानी कि आपका voter लिस्ट में नाम सबसे पहले सम्मिलित होना चाहिए।
voter id card election में वोट डालने के अलावा बहुत सारे government कामों में इसकी जरूरत पड़ती है।
आप इसे एक government identification के प्रूफ के तौर पर भी रख सकते है । voter id card का और भी जगह use होता है जैसे पासपोर्ट बनवाते समय।
Voter id card कहा बनता है
यह बात सबसे ज्यादा important है और सभी लोगों को जानना भी चाहिए कि वोटर आईडी कार्ड कहा बनता है
जैसा की आप सभी को पता है की जिनकी उम्र 18 साल या उससे अधिक की है।
उन्हीं का सिर्फ वोटर आईडी कार्ड बन सकता है। क्योंकि हमारे देश में वोट देने का अधिकार 18 वर्ष से अधिक लोगों को ही है ।
तो जैसा कि आप सभी जानते हैं कि वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए हमें कोई भी झंझट नहीं है क्योंकि अब सरकार ने हमें ऑनलाइन सुविधा दे रखी है
और अब हमें कहीं भी जाने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि अब हम घर बैठे अपने मोबाइल से वोटर आईडी कार्ड बनवा सकते हैं वह भी सिर्फ 2 मिनट में।
जरूरी Documents।
वोटर आईडी कार्ड बनवाने के लिए आपके पास कम से कम यह तीन डॉक्यूमेंट तो होने ही चाहिए।
Photo Address proof और age proof।
यह तीनों डाक्यूमेंट्स आप नीचे दी हुई लिस्ट में देख सकते हैं।
Age proof के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:
Birth certificate (जन्म प्रमाण पत्र)
Mark sheet of class 10 or 8 or 5 (Class 10 या 8 या 5 का अंक प्रमाण पत्र)
Indian Passport
PAN Card
Driving License
Aadhar letter issued by UIDAI (UIDAI के द्वारा बनाया गया आधार card)
Address proof के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स:
Indian Passport
Driving License
Bank / Kisan / Post Office current passbook
Ration card
Water Bill
Telephone Bill
Electricity Bill
Gas Connection Bill
Income Tax Assessment order
Rent Aggrement
Post/letter/mail delivered through Indian Postal Department
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन
वोटर आईडी कार्ड में सुधार
पहचान पत्र बनवाना है
वोटर कार्ड बनाने के लिए क्या-क्या चाहिए
पहचान पत्र देखे
वोटर आईडी कार्ड ऑनलाइन download
वोटर कार्ड बनाने की विधि
NVSP रजिस्टर
2 टिप्पणियाँ
Nice
जवाब देंहटाएंGood news
जवाब देंहटाएं