आज हम इस पोस्ट में आपको Income Tax Return Ki Jankari देंगे और बतायंगे की इनकम टैक्स रिटर्न क्या होता है या ITR क्या होता है , Income Tax Return file क्या है और इनकम टैक्स रिटर्न फाइल कैसे किया जाता है . इस पोस्ट में हम जानेंगे की इनकम टैक्स रिटर्न भरने के लिए ITR फाइल को ऑनलाइन और ऑफलाइन कैसे बनाए .
Table Of Content
ITR Ka Full Form Kya Hai
ITR Full Form In Hindi
ITR Meaning in Hindi
ITR Kya Hota Hai
ITR Kya Hai – Income Tax Return Kya Hai
ITR Kaise Nikale – Income Tax Kaise Nikale
ITR File Kya Hai – Incoem Tax File Kya Hai
ITR Kaise Bhare – Incoem Tax Return Kaise Bhare
ITR Banane Ka Tarika
Offline ITR Kaise Kare
Online Income Tax Return Kaise Bhare
ITR Types – Income Tax Return Types In Hindi
Income Tax Return Benefits In Hindi
ITR Income Tax Return In Hindi
ITR Income Tax Return In Hindi
प्रिश्न – उत्तर
ITR Ka Full Form Kya Hai ?
ITR का फुल फॉर्म Income Tax Return होता है.
ITR Full Form in Hindi
ITR का फुल फॉर्म हिंदी में “आयकर रिटर्न होता है.
ITR Meaning in Hindi
ITR का हिन्दी meaning “आयकर बापसी” होता है.
ITR Kya Hota Hai – Income Tax Return Kya Hota Hai
ITR एक टैक्स होता है, ITR की मदद से हम सरकार को टैक्स देते भी है तथा टैक्स बापिस भी लेते है .
ITR Kya Hoti Hai
ITR एक इनकम टैक्स रिटर्न की फाइल होती है.
ITR क्या है
ITR Kya Hai – Income Tax Return Kya Hai
ITR एक टैक्स है जो लोगो से उनकी आये पर लिया जाता है. आप जो भी काम करते है, चाहे वह नौकरी हो या व्यापार या फिर कोई भी सर्विस प्रोफेशन , अगर आप इन में से किसी भी तरह से पैसे कमाते है और आपके कमाए गए पैसे ITR यानि इनकम टैक्स के दायरे में आते है तो आपको इनकम टैक्स भरना पड़ेगा .
अब इनकम टैक्स रिटर्न एक ऐसी प्रोसेस है जिसमे आप सरकार से अपने द्वारा भरा हुआ टैक्स भी बापिस ले सकते है और इसके लिए आपको ITR file करनी पड़ती है.
कैसे निकले
ITR Kaise Nikale – Income Tax Kaise Nikale
ITR निकलने के लिए आपको सबसे पहले अपनी आय जननी होगी क्योंकि ITR आपकी आय की मदद से ही निकलता है, जैसे की मान लीजिये आप एक ऐसे व्यक्ति है जो सालाना सिर्फ इतने रूपये कमाते है, जिससे आपका खर्चा चल सके और आप जितना पैसा कमाते है उसके तहत आप income tax के दायरे में नहीं आते तो आपको income tax नहीं भरना पड़ेगा ,
लेकिन अगर आपकी आय income tax के दायरे में अति है तो आपको Income Tax भरना पड़ेगा तो इसके लिए आपको ITR निकालनी पड़ेगी .
Income पर ITR निकलने के लिए आप ITR Calculator का उपयोग कर सकते है जिसे आप ऑनलाइन नेट पर भी चला सकते है .
ITR File
ITR File Kya Hai – Income Tax File Kya Hai
ITR File को हम Income Tax Return File कहते है, ITR फाइल या इनकम टैक्स रिटर्न फाइल अपनी आय की जानकारी टैक्स department को देने के लिए भरी जाती है . ताकि आप पर उचित टैक्स लगे या फिर आप का कटा हुआ टैक्स आपको बापिस मिल सके .
कैसे भरे
ITR Kaise Bhare -Income Tax Return Kaise Bhare
ITR यानि Income Tax Return को फाइल करने के लिए आपको ज्यादा चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Income Tax भरना बहुत ही आसान है ITR Income Tax Return File आप दो तरह से कर सकते है .
भरने का तरीका
ITR Banane Ka Tarika – Income Tax Return File Kaise Banaye
Offline ITR Income Tax Return File Kaise Kare
अगर आप ITR Offline भरना चाहते है तो इसके लिए आप इस वेबसाइट पर जाकर http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/downloads/incomeTaxReturnUtilities?lang=eng ITR भरने की excel file download कर ले या फिर java software और इसके मदद से अपनी ITR फाइल तियार कर ले .
Online Income Tax Return ITR Kaise Bhare
ऑनलाइन इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए आपको https://www.incometaxindiaefiling.gov.in/home इस वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन RTI फाइल करनी होगी जिसके लिए आपको एक आपको इस वेबसाइट पर अपना एक account बनाना होगा बिना account बनाए आप इस वेबसाइट पर ITR File नहीं कर सकते.
ITR टाइप
ITR Types in Hindi – Income Tax Return Types
ITR इनकम टैक्स रिटर्न के सात टाइप होते है जिनको भर कर आप income tax return फाइल कर सकते है. ITR फाइल करने के लिए आपको इन्ही का उपयोग करना पड़ता है क्योंकि यह आय के अनुसार बनाए गए है .
ITR-1- आई टी आर 1
ITR-2 – आई टी आर 2
ITR-3 – आई टी आर 3
ITR-4 S -आई टी आर 4s
ITR-5 आई टी आर 5
ITR-6 (आई टी आर 6 )
ITR-7 (आई टी आर 7 )
ITR फायदे
Income Tax Return Benefits in Hindi
अगर आप ITR भरते है तो इससे आप इससे capital loss की भरपाई कर सकते है .
कारोबार करने में ITR की बहुत जरुरत पड़ती है वही अगर आप कोई Govt Contract लेना चाहते है तो उसके लिए भी आपको ITR दिखानी होगी .
अगर आप ITR भरते है तो इसकी मदद से आपको किसी भी बैंक से आसानी से Credit Card या लोन मिल सकता है . इसके लिए आपको उन्हें ITR स्टेटमेंट दिखाना होगा .
अगर आप नियमित रूप से ITR फाइल करते रहते है तो आपको प्रॉपर्टी खरीदने व बेचने में कोई परेशानी नहीं होती और न ही Income Tax depertment की तरफ से कोई नोटिस आता.
अगर आपका TDS कट रहा है तो आपको आपका TDS Income Tax Return फाइल करके ही बापिस मिलेगा .
आपको यह पोस्ट Income Tax Return In Hindi कैसी लगी हमे जरुर बताये .
2 टिप्पणियाँ
Now Apply for AdSense bro, what are you waiting for?
जवाब देंहटाएंAccha hai
जवाब देंहटाएं