समुद्र के 5 ऐसे फैक्ट्स जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे । Top five facts of ocean

 तो हैलो guys कैसे हो आप सब तो आज कि इस पोस्ट में हम आपको 5 ऐसे समुद्र के facts बताएंगे जिन्हें जानकर आप हैरान हो जाएंगे ।

अंतरिक्ष से जब पृथ्वी को देखो तब पृथ्वी नीली नजर आती है ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारी पृथ्वी का बड़ा भू भाग समुद्र ने घेर रखा है । समुद्र पृथ्वी पर सबसे ज्यादा शक्तिशाली living elements होते है ।


तो शुरू करते है facts ka सिलसिला 

1) समुद्र एक अलग ही दुनिया है।

ये बात आप भी कहीं ने कही मानते होंगे कि समुद्र एक अलग दुनिया है समुद्र के पास अपनी झील है अपनी ही नदियां है और समुद्र के पास अपने ही झरने और ट्रेंच भी है और ये सब चीज़े समुद्र को रहस्यमई बनाते है समुद्र के अंदर मौजूद जीव प्राकृति के सबसे अनूठे जीव है example के लिए Coral reef fish को ही देख लीजिए । पूरे जीव सूर्य की किरण (rays) के साथ जीते है वहीं Coral reef fish पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ता । वह अपने लिए समुद्र कि रोशनी खुद ब खुद बना लेती है ।




2) समुद्र पर है जमीन से ज्यादा जीव 

हम लगातार ये सुनते रहते है कि दुनिया कि जनसंख्या (population) लगातार बढ़ती जा रही है और हमें इस तरफ कुछ कार्य करना होगा । लेकिन ये बहुत कम लोग जानते है कि जमीन से ज्यादा समुद्र मै जीव की संख्या है दुनिया में जितने भी जीव है उनमें से लगभग 85 प्रतिशत (percentage) जीव समुद्र के अंदर है और हम इंसान (human being) केवल 5 प्रतिशत (percentage) ही धरती पर है ।


3) ICEBERG समस्या का हल है ।

पृथ्वी पर पानी की समस्या बहुत ज्यादा विकराल है और इस समस्या का हाल ढूंढ लिया गया है । ये solution iceberg हो सकते है जी हां दोस्तो अंटार्टिका antartica का iceberg जिसे हम लोग बेकार समझते है इसमें तकरीबन 20 million gallon पानी होता है इतना पानी 10 लाख लोगो को 5 सालों तक पानी पिलाने के लिए काफी है 



4) समुद्र आपको चिटियों की तरह मसल सकता है ।

ये थोड़ा सा दाराने वाला जरूर है दोस्तो पर समुद्र आपको चिटियों की तरह मसल सकता है ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप समुद्र मै नीचे की ओर जाते है तो उतना समुद्र का दबाव pressure आप पर बढ़ता जाता है ऐसा इसलिए क्योंकि जब आप नीचे जाते हो तो आप समुद्र कि पानी को ऊपर कि तरफ धकेल रहे होते है और जिसके कारण दबाव pressure बढ़ता ही चला जाता है और ये आपको चिटियों की तरह मसल सकता है।


5) समुद्र में इंटरनेट (Internet in Sea)

आप अब सोचेंगे कि भला ये कैसे हो सकता है तो दोस्तो ये सच पूरी तरह सच बात है कि समुद्र मै internet मौजूद है भले ही वहां उसका access न हो । दुनिया में समुद्र के कारण ही internet का access हैं ऐसा इसलिए क्योंकि इंटरनेट के तार समुद्र के रास्ते है दुनिया भर में पहुंचे है वरना आप हम सब लोग live cricket match का आनन्द कैसे ले पाते।



Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ