ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से जीता तीसरा मैच, टी20 सीरीज भारत के नाम

 भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला गया. भारतीय कप्तान विराट कोहली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल के अर्धशतक के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया.


भारतीय टीम 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 174 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने 12 रन से आखिरी मैच जीता लेकिन सीरीज 2-1 से भारत के नाम रही. 


इससे पहले वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 2-1 से हराया था और अब टीम इंडिया ने टी20 सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली. तीसरे मुकाबले में भारत की तरफ से विराट कोहली ने 80 रन की कप्तानी पारी जरूर खेली, लेकिन वो अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए. इस मैच में तीन विकेट लेने वाले स्वैपसन को मैन ऑफ द मैच चुना गया. 



भारत की पारी, विराट कोहली का अर्धशतक


ऑस्ट्रेलिया से मिले 187 रन का पीछा करने उतरी केएल राहुल और शिखर धवन की जोड़ी पहले ही ओवर में टूट गई. पहला ओवर करने आए ग्लेन मैक्सवेल की दूसरी गेंद पर राहुल बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में स्टीव स्मिथ को बाउंड्री पर कैच दे बैठे. स्वॉपसन की गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में डेनियल सैम्स को धवन 21 रन पर अपना कैच दे बैठे. 41 गेंद पर तीन चौके की मदद से अपना 25वां टी20 अर्धशतक पूरा किया. 


स्वॉपसन ने संजू सैमसन को 10 रन के स्कोर पर स्टीव स्मिथ के हाथों कैच आउट करवाया. इसके तुरंत बाद ही उन्होंने श्रेयस अय्यर को बिना खाता खोले वापस भेजा. इस पूरी सीरीज में अय्यर एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए और नाकाम रहे. एडम जंपा को बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में हार्दिक पांड्या आउट हुए. 20 रन पर उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच को कैच दिया. भारत की उम्मीदों को एंड्रयू टाय ने जोरदार झटका देते हुए कप्तान विराट कोहली को 85 रन पर आउट करवाया. सैम्स ने लाजवाब कैच लेकर कोहली को वापस भेजा. वाशिंगटन सुंदर 7 रन बनाकर आउट हुए जबकि शार्दुल ठाकुर 17 रन बनाकर नाबाद रहे. 


ऑस्ट्रेलिया की पारी, वेड-मैक्सवेल का अर्धशतक


चोट के बाद वापसी कर रहे ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पिछले मैच में कप्तानी करने वाले मैथ्यू वेड के साथ पारी की शुरुआत की. वॉशिंग्टन सुंदर ने अपने पहले ही ओवर में फिंच को बिना खाता खोले वापस जाने पर मजबूर कर दिया. उनका कैच हार्दिक पांड्या ने लिया. सुंदर ने भारतीय टीम को स्टीव स्मिथ के रूप में दूसरी कामयाबी दिलाई. 24 रन बनाकर वो बोल्ड हुए. लगातार दूसरे मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड ने सीरीज में अर्धशतक जमाया. 34 गेंद पर 7 चौके की मदद से उन्होंने अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. 

Reactions

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ